- Advertisement -

- Advertisement -

Rewa news:विजली विभाग के कर्मचारियों की लापरवाही से ग्रामीण हो रहे हैं परेशान कब होगा समस्या का निदान।

- Advertisement -

Rewa news:विजली विभाग के कर्मचारियों की लापरवाही से ग्रामीण हो रहे हैं परेशान कब होगा समस्या का निदान।

 

 

 

 

 

 

 

- Advertisement -

रीवा।त्योंथर,के पश्चमी क्षेत्र में विजली विभाग की लापरवाही आए दिन सामने आ रही है ग्राम पंचायत सराई में रोड के किनारे खम्भे में लगी हुई केबल इतनी नीचे झुक गई है कि गाय भैंस भी उसमें फंस के करेंट की चपेट में आ सकती हैं और कुछ दिन पहले शासकीय विद्यालय सराई के एक बच्चे को करेंट का झटका भी लग चुका है परन्तु ऐसी व्यवस्थाओं पर ध्यान नहीं दिया जाता विजली विभाग द्वारा, किसी का तार टूट गया हो खम्भे से तो वो तार जोड़ने के लिए लाइनमैन को पैसे देने पड़ते हैं और अगर आप पैसा नहीं देंगे तो लाइनमैन नहीं आयेंगे आज कल का अश्वासन देकर मैटर टालते रहते हें अभी ग्राम पंचायत सोहर्वा में एक घर का तार टुटा हुआ है जिसकी जानकारी मीटर रीडर को भी दी गई,और लाइनमैन को भी दी गई परन्तु आज तक तार को जोड़ा नहीं गया और वहीं आप अगर पैसे देंगे तो लाइनमैन जल्दी आयेंगे आखिर क्या विजली विभाग में जो लाइनमैन हैं उनको क्या मासिक वेतन नहीं दिया जाता है जो आम जनता को परेशान करते रहते हैं और यहां व्यक्ति विशेष के तौर पर विजली की रीडिग दी जाती है आखिर इस भ्रष्टाचार में किसका किसका हांथ है क्या जैसे अभी कुछ दिन पहले एक स्कीनसोर्ट वायरल हुआ था कि 80000 में विजली विभाग में नौकरी दी जाती थी डी ई अल्पा ठाकुर के द्वारा ,तो क्या वर्तमान में जो डीई आए हैं तो क्या उनके द्वारा ,लाइनमैन ,और मीटर रीडरों से घूस के जरिए कमाई कराई जा रही है आखिर क्या है वजह कि हर महीने विजली का बिल भढ़ता है और जिस घर में बढ़ना चाहिए बिल तो वहां बिल कम आ रहा है और कई घर ऐसे हैं जो बिना कनेक्शन के ही घर में लाइटें जल रही है आखिर इसमें किसका हांथ है सूत्रो के मुताबित मिली जानकारी के अनुसार यह बताया गया है कि लाइनमैन ,और मीटर रीडर,के सह से बिना कनेक्शन धारी लोगों के मोटर ,और समर्सियल,और घर की लाइटें जल रही हैं और उनसे महीने में पैसा लिया जाता है अब इसमें क्या सच्चाई है यह जांच के बाद ही पता चलेगा एवं त्योंथर के सक्षम अधिकारियों से अनुरोध है कि इस पर विशेष ध्यान दिया जाए

- Advertisement -

BJP MPBy CM rajendra ShuklaChief Minister Shivraj Singh ChouhanCM Dr mohan yadavCMD JabalpurCollector rewaCongressElectricity department BhopalJansampark BhopalJansampark rewaMP NEWSViratvasundhara
Comments (0)
Add Comment