Rewa news:उप मुख्यमंत्री राजेंद्र शुक्ल ने किया भूमि पूजन और गोवर्धन पूजा पन्द्रह हेक्टेयर भूमि पर भैरव बाबा मंदिर में बनेगी गौशाला।
रीवा- गुढ़ विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत तहसील गुढ़ के ऐतिहासिक धार्मिक स्थल भैरव बाबा मंदिर के पास पंद्रह हैक्टेयर भूमि में भव्य गौशाला का निर्माण किया जाएगा।जिसमें पांच हजार की संख्या में गौवंशो को रहने और उनके आहार की पूरी व्यवस्था मध्य प्रदेश सरकार द्वारा की जाएगी।उक्त भव्य इस गौशाल निर्माण का भूमिपूजन मुख्य अतिथि प्रदेश के उप मुख्यमंत्री राजेंद्र शुक्ल द्वारा गुढ़ विधानसभा क्षेत्र के विधायक नागेंद्र सिंह की अध्यक्षता में में किया गया।वही विशिष्ठ अतिथि के तौर पर जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती नीता कोल,जनपद अध्यक्ष सुमन साकेत,जिला पंचायत सदस्य लालमणि त्रिपाठी, जनपद सदस्य श्रीमती प्रतिभा रावत और ग्राम पंचायत सरपंच श्रीमती रामकली कोल उपस्थित रही। भूमिपूजन हजारों की संख्या में उपस्थित जन समूह को समक्ष आज गोवर्धन पूजा के साथ साथ गौशाला का भी भूमि पूजन किया गया।उक्त अवसर पर मुख्य अतिथि ने अपने उद्बोधन में कहा कि भैरव बाबा जी की कृपा से आज गुढ़ अंचल को भव्य इंड्रस्टीयल कॉरिडोर,एशिया का सबसे बड़ा सोलर एनर्जी प्लांट, भव्य मंदिर निर्माण सहित आज पांच हजार की झमता वाले भव्य गौशाला के निर्माण की भूमिपूजन का अवसर मिला है। जो जल्द पूर्ण किया जाएगा।कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे गुढ़ विधानसभा क्षेत्र के विधायक ने गौशाला निर्माण के लिए राशि उपलब्ध कराने के लिए उप मुख्यमंत्री राजेंद्र शुक्ल जी का धन्यवाद देते हुए विकास कार्यों में तत्पर सहयोग के लिए धन्यवाद दिया।भूमिपूजन के अवसर पर प्रमुख रूप से विधायक प्रतिनिधि बाबूलाल यादव, नगर परिषद अध्यक्ष डॉ अर्चना सिंह,विधायक प्रतिनिधि एड.अनंत कुमार गुप्ता,जिला पंचायत की सी ई ओ श्रीमती सपना त्रिपाठी,राजगोपाल मिश्र चारी,श्रीमती माया सिंह पटेल,अरुण सिंह,मंडल अध्यक्ष कपूरचंद्र अवधिया,बी के पाण्डेय,नीलमणि मिश्रा, विष्णु प्रताप सिंह, संजय शुक्ला, नायब तहसीलदार तेजपति सिंह,राजस्व निरीक्षक जितेन्द्र सिंह बघेल,पटवारी संदीप कुमार शुक्ला,आशीष पाण्डेय,अंगद अहिरवार, काशी नाथ पटेल,अयोध्या प्रसाद तिवारी,रामायण सिंह,रावेन्द्र मिश्रा,पुलिस थाना गुढ़ के प्रभारी शैल यादव सहित जिले के वरिष्ट अधिकारीगण और जन प्रतिनिधि उपस्थित रहे।