Rewa news:कट्टा लहराते दर्जनभर युवकों का वायरल हुआ वीडियो,ग्रामीणों का जीना हुआ हराम सथिनी गांव में बदमाशों का आतंक।
कट्टा लहराते दर्जनभर युवकों का वायरल हुआ वीडियो,ग्रामीणों का जीना हुआ हराम
सगरा थाना क्षेत्र का मामला
रीवा। एक ओर पुलिस अधीक्षक विवेक सिंह जिले भर में लगातार अपराधियों के खिलाफ कार्रवाई के निर्देश दे रहे हैं। तो वहीं दूसरी तरफ सथिनी गांव में बदमाशों के हौसले बुलंद हैं। जानकारी के मुताबिक सगरा थाना क्षेत्र के ग्राम मुड़ियारी,पोस्ट सथिनी निवासी राहुल मिश्रा नामक युवक दो कार में सवार होकर अपने साथियों अतुल तिवारी,ज्योतिष द्विवेदी,प्रयास पाठक एवं अन्य दर्जनभर बदमाशों के साथ सथिनी गांव में एक घर में दबिस देने पहुंचे जहाँ गाली गलौज करते हुए रंगदारी देने की बात कहने लगे। ग्रामीणों की भीड़ आते देखकर पिस्टल लहराते हुए गोली मारने की धमकी देकर रफूचक्कर हो गए। बताया जा रहा है की इन बदमाशों की गैंग आए दिन गांव में रंगदारी बसूलने जाते हैं और कट्टा दिखाकर आए दिन लूटपाट करते हैं। राहुल मिश्रा नामक बदमाश अपनी धमक जमाने अपने शोसल मीडिया पर पिस्टल लहराते वीडियो वायरल होते ही लोगों में चर्चा का विषय बनी हुई है। की आखिर पुलिस क्या कर रही है। राहुल मिश्रा अक्सर पिस्टल के साथ फोटो वायरल करता है जिससे लोगों में भय बना रहे और लोग रंगदारी देने लगे। वायरल वीडियो में साफतौर पर देखा जा सकता है की बदमाशों के हौसले कितने बुलंद हैं। ज्योतिष द्विवेदी नामक बदमाश जो वीडियो में बुजुर्ग से बोल रहा है की वीडियो बना रहे हो फोटो खींच रहे हो। वीडियो मत बनाओ, वीडियो खूब बनी है हम लोगों की। वीडियो क्या करोगे थाने में दोगे। उल्लेखनीय है की राहुल मिश्रा आदतन अपराधी है जिसके खिलाफ कई आपराधिक प्रकरण पंजीबद्ध हैं और इसके गैंग के बदमाशों के खिलाफ भी कई आपराधिक मामले चल रहे हैं।
क्या इन बदमाशों को पुलिस का भय नहीं रहा या फिर ये बदमाश बेलगाम हो चुके हैं। इस मामले में अब सगरा पुलिस क्या कार्रवाई करती है यह देखना दिलचस्प होगा ?