Satna news:तहसील व SDM कार्यालय नागौद के बगल से हो रहा पक्का निर्माण राजस्व अमला बना अंजान।
क्या प्रशासनिक अधिकारियों की मिलीभगत से तो नहीं हो रहा निर्माण मामला संदिग्ध
सतना . नागौद तहसील में बताया जा रहा है कि दीपवाली से कुछ दिन पहले तहशील व अनुविभागीय कार्यालय नागौद के बगल से अवैध पक्की दुकान का निर्माण कार्य प्रारंभ हुआ था।शिकायत होने पर निर्माण कार्य रोका गया था,लेकिन राजस्व अमले के द्वारा मुनासिब कार्यवाही नही की गई थी।उसी का परिणाम एक ओर जहां शहर के लोग दीपवाली त्योहार के उत्सव में व्यस्त है।वही अतिक्रमण कारियो के द्वारा नागौद एसडीएम ए.पी.दुवेदी के बगल से बेखौफ तरीके से कामर्सियल दुकान का निर्माण कार्य कराया जा रहा है।निर्माण को लेकर लोगो का कहना है,कि यदि किसी गरीब का अतिक्रमण होता तो राजस्व अमला पुलिस बल के साथ अतिक्रमण धराशाई करने संसाधन के साथ तत्काल मौके पर पहुचता।लेकिन दीपवाली के दिन उजाले में रसूखदार के द्वारा धड़ल्ले से पक्का निर्माण कराया जा रहा है। प्रशासनिक अमला बना अंजान।।