- Advertisement -

- Advertisement -

Rewa news:लेने पहुंचे नाबालिग लड़के-लड़की को देख परिजन ने जीआरपी से की शिकायत, पुलिस ने रोका!

- Advertisement -

Rewa news:लेने पहुंचे नाबालिग लड़के-लड़की को देख परिजन ने जीआरपी से की शिकायत, पुलिस ने रोका!

 

 

 

 

 

 

 

 

ट्रेनिंग के नाम पर दतिया ले जाए जा रहे थे स्कूल के बच्चे

- Advertisement -

रीवा. एनसीसी ट्रेनिंग के नाम पर एक नाबालिग लड़की और लड़का स्कूल के 12 बच्चों को दतिया ले जा रहे थे। स्टेशन पर बच्चों को छोडऩे पहुंचे परिजनों को संदेह हुआ तो पुलिस को जानकारी दी। सिविल लाइन पुलिस ने बच्चों को रोककर परिजनों को सौंप दिया है। छात्रों को लेकर जा रहे नाबालिग लडक़ी और लडक़े पास किसी प्रकार का आधिकारिक पत्र नहीं मिला और स्कूल से भी अनुमति नहीं ली थी। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

मार्तण्ड स्कूल कं. तीन से 12 बच्चों को आनंदविहार से दतिया ले जाने के लिए एक नाबालिग लडक़ी और लडक़ा रविवार शाम रेलवे स्टेशन पहुंचे। उन्होंने बच्चों से इसके लिए कुछ शुल्क भी जमा कराया था। स्टेशन पर उनको देखकर बच्चों के परिजनों को संदेह हुआ तो रोक लिया और जीआरपी पुलिस को सूचना दी। जीआरपी ने उनको सिविल लाइन थाने भिजवा दिया। सिविल लाइन पुलिस ने पूछताछ की तो उन्होंने दतिया की अखंड हिन्द फौज संस्था द्वारा ट्रेनिंग देने की जानकारी दी। पुलिस ने दतिया से जानकारी जुटाई तो पता चला कि संस्था वहां मौजूद है, जो बच्चों को ट्रेनिंग देती है। बच्चों को ले जाने वाले नाबालिग थे जिस पर पुलिस ने रोक दिया। पुलिस ने संस्था के किसी जिमेदार व्यक्ति को बुलवाया है जो सुरक्षित तरीके से बच्चों को अभिभावकों की सहमति से लेकर जाएगा।

 

 

फिलहाल सभी बच्चों को घर वालों के हवाले कर दिया गया है। थाना प्रभारी कमलेश साहू ने बताया कि संस्था से नाबालिग लडक़ी और एक लड़का आए थे जो बच्चों को अपने साथ लेकर जा रहे थे। फिलहाल उनको रोक दिया गया है। संस्था का कोई जिमेदार व्यक्ति आएगा तो वह परिजनों से विधिवत अनुमति लेकर उनको लेकर जाएगा।

- Advertisement -

BJP MPBy CM rajendra ShuklaChief Minister Shivraj Singh ChouhanCM Dr mohan yadavCollector rewaCongressCsp रीवाHINDI NEWS REWAJansampark BhopalJansampark rewaMP NEWSREWA newsSP rewaViratvasundhara
Comments (0)
Add Comment