- Advertisement -

- Advertisement -

Rewa news:भारतीय किसान संघ तहसील ईकाई रायपुर कर्चुलियान के साथ अनुविभागीय अधिकारी ( राजस्व)के साथ सभी विभागों के अधिकारियों के साथ बैठक सम्पन्न।

- Advertisement -

Rewa news:भारतीय किसान संघ तहसील ईकाई रायपुर कर्चुलियान के साथ अनुविभागीय अधिकारी ( राजस्व)के साथ सभी विभागों के अधिकारियों के साथ बैठक सम्पन्न।

 

 

 

 

 

 

 

 

 

अनुविभागीय अधिकारी महोदय ने सभी अधिकारियों को दिए सख्त निर्देश किसानों को परेशान किया तो होगी कार्रवाई

- Advertisement -

रीवा ।जिला के तहसील रायपुर कर्चुलियान में भारतीय किसान संघ के पदाधिकारियों के साथ तहसील अन्तर्गत सभी सम्बंधित विभागों की बैठक आज दिनांक 4-10-2024को समय 1:00 बजे से जनपद पंचायत सभागार में आयोजित की गई जिसमें अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व)पी यस त्रिपाठी ने बैठक की अध्यक्षता की और उक्त बैठक में तहसील के तहसीलदार रायपुर कर्चुलियान जनपद पंचायत सीईओ एस डी ओ बाणसागर सहकारिता विभाग के अधिकारी पशु विभाग के बी एम ओ विद्युत विभाग के कर्मचारी सहित 11विभाग के सम्बंधित अधिकारी गण रहे उपस्थिति जिसमें सभी सम्बंधित विभागों से किसानों की समस्याओं पर विन्दू बार चर्चा हुई जिसमें अधिकारियों की टाल-मटोल कर गुमराह करने के रवैए से अनुविभागीय अधिकारी पी यस त्रिपाठी ने नाराजगी जाहिर करते हुए सभी कर्मचारियों को आदतें सुधारने को कहा साथ ही निर्देश दिए कि अगर किसानों से सम्बंधित समस्या पर समाधान कारक ठोस कार्रवाई में लापरवाही की गई तो बर्दाश्त नहीं किया जाएगा सभी अधिकारी अपनी आदत पर सुधार करें साथ ही विद्युत विभाग के सक्षम अधिकारी न पहुंचने पर संगठन को अलग से फिर से बुलाकर बैठक करने का आश्वासन दिया एवं वन विभाग से कोई भी अधिकारी ना आने पर दूरभाष के माध्यम से बात कर संगठन के पदाधिकारी से बैठक करने का निर्देश दिया,
उक्त दो घण्टे चली बैठक में सबसे ज्यादा किसाने की ज्वलंत समस्या बेसहारा मवेशियों द्वारा की जा रही फसल नुकसान के संबंध में शासन प्रशासन की घोर लापरवाही एवं सहकारिता विभाग द्वारा खाद की किल्लत के संबंध में काफी शिकायतें आई जिस पर संबंधित अधिकारियों ने शीघ्र पूरा किए जाने का आश्वासन संगठन को दिया इसके अलावा विद्युत विभाग द्वारा बगैर किसी जांच कराए भार वृद्धि किए जाने का किसानों ने पुरजोर विरोध किया एवं सही जांच करा कर भार वृद्धि वापस की जाने की मांग की सिंचाई विभाग से संबंधित नहरों में पानी न छोड़ने एवं गुणवत्ता विहीन नहर निर्माण से नहर फूट जाने के कारण किसानों के फसल को होने वाली नुकसान के संबंध में संबंधित अधिकारियों से विस्तृत चर्चा की गई एवं उसको दूर किए जाने का मांग किसानों ने की जिस पर कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे अनुविभागीय अधिकारी महोदय द्वारा सभी विभागों से शीघ्र समस्याओं का निराकरण किए जाने का निर्देश जारी किया एवं शीघ्र ही अगले माह फिर से बैठक करने का आश्वासन दिया,

 

 

 

 

उक्त बैठक में संगठन की ओर से तहसील अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह की अध्यक्षता में संगठन के जिला महामंत्री रामनारायण सिंह, तहसील उपाध्यक्ष गंगा प्रताप सिंह, तहसील मंत्री सीपी सिंह, तहसील कार्यकारिणी सदस्य विनोद गौतम, सुरेश पटेल, विद्यार्थी पटेल, दिनकर प्रसाद, गुरु प्रसाद, मोरध्वज सोनी, तेजभान पटेल, दामोदर प्रसाद बर्मा, राजकुमार सिंह सहित सभी विभागों के आयाम प्रमुख रहे उपस्थित,उक्त बैठक की जानकारी भारतीय किसान संघ जिला मिडिया प्रभारी हर्ष नारायण गौतम ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर दी।

- Advertisement -

BJP MPBy CM rajendra ShuklaChief Minister Shivraj Singh ChouhanCM Dr mohan yadavCollector rewaCongressHINDI NEWS REWAJansampark BhopalJansampark rewaMP NEWSREWA newsViratvasundhara
Comments (0)
Add Comment