Rewa news:हवाई जहाज की सवारी के लिए इंतजार और बढ़ा आज से शुरू होनी थी सेवा, अभी जारी नहीं हुआ शेड्यूल।
रीवा. रीवा में लोकार्पित हुए एयरपोर्ट से हवाई सेवाएं प्रारंभ किए जाने की घोषणा भी मुख्य्मंत्री डॉ.मोहन यादव ने की थी। उप मुख्यमंत्री राजेन्द्र शुक्ला ने पांच नवंबर से इसकी शुरुआत होने की घोषणा की थी। घोषणा के बाद से ही रीवा सहित आसपास के जिलों के लोगों की उत्सुकता बढ़ती जा रही है। पांच नवंबर से नियमित हवाई सेवा प्रारंभ करने के ऐलान के बाद से अब तक कोई शेड्यूल जारी नहीं हुआ है। इससे लोगों का इंतजार और बढ़ गया है। मुयमंत्री ने यह भी ऐलान कर रखा है कि 999 रुपए में रीवा से भोपाल तक की यात्रा कराई जाएगी। इसकी वजह से आम लोगों की भी हवाई यात्रा के लिए इच्छाएं जागृत हुई हैं। लोग इंटरनेट पर रीवा से चलने वाली हवाई जहाजों के बारे में सर्च कर रहे हैं। एयरपोर्ट के अधिकारियों का कहना है ,अब तक उनके पास कोई शेड्यूल नहीं आया है। इसपर पूरा निर्णय वरिष्ठ कार्यालय से होना है।
छुट्टियां मनाने आए लोग जाना चाह रहे थे
बड़ी संया में लोग दीपावली की छुट्टियां मनाने के लिए अपने घर आए थे, अब वह वापस लौट रहे हैं तो अधिकांश की इच्छा थी कि वह हवाई जहाज से ही रीवा से भोपाल तक जाएं। खासतौर पर बड़ी संया में छात्र पढ़ाई के लिए रीवा से बाहर रहते हैं। उन सबने तैयारी बना रखी थी।