Maihar news प्रदेश में बढ़ते अपराध के खिलाफ सतना में आदमी पार्टी यूथ विंग ने निकाली शवयात्रा पुलिस ने किया गिरफ्तार।
जिला ब्यूरो डॉ.राजकुमार गौतम
मैहर/सतना।विराट वसुंधरा न्यूज़।आदमी पार्टी यूथ विंग ने अम्बेडकर चौक में प्रदेश में बढ़ते अपराध की स्थिति के खिलाफ जिलाध्यक्ष हर्ष बागरी के नेतृत्व में विरोध प्रदर्शन किया। इस प्रदर्शन में मुख्य रूप से यूथ विंग के प्रदेश सचिव देवांशू द्विवेदी उपस्थित रहे।
प्रदर्शन के दौरान बड़ी संख्या में शामिल हुए युवा कार्यकर्ताओं ने प्रदेश के मुखिया मोहन यादव की शव यात्रा निकालकर उनकी नीतियों और सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल उठाते हुये “हमारी सुरक्षा हमारी प्राथमिकता” और “अपराधियों को सख्त सजा” जैसे नारे लगाए। तभी पुलिस प्रशासन बल पूर्वक गिरफ्तार कर कोलगवा थाना ले गई।
आदमी पार्टी यूथ विंग के प्रदेश सचिव देवांशू द्विवेदी ने इस अवसर पर कहा कि “प्रदेश में बढ़ते अपराध ने आम जनता की जिंदगी को खतरे में डाल दिया है। प्रदेश के मुखिया मोहन यादव की नीतियां नाकाम साबित हुई हैं, और हमें अब सड़कों पर उतरकर अपनी आवाज उठानी पड़ रही है।”
आम आदमी पार्टी सतना यूथ विंग के जिलाध्यक्ष हर्ष बागरी ने कहा कि “हम मांग करते हैं कि सरकार तत्काल प्रभाव से सुरक्षा व्यवस्था को सुधारने के लिए ठोस कदम उठाए और अपराधियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करे।”
आम आदमी पार्टी के जिलाध्यक्ष डॉ अमित सिंह ने कहा कि “हम यहां आम नागरिकों की सुरक्षा व अधिकारों के लिए लड़ रहे हैं।
पुलिस ने इन्हें किया गिरफ्तार
प्रदर्शन के दौरान आम आदमी पार्टी के जिलाध्यक्ष डॉ अमित सिंह, जिलाध्यक्ष उपाध्यक्ष सुखेन्द्र सिंह एवं अनुराग सिंह,जिला सचिव अनिल गर्ग,यूथ विंग के प्रदेश सचिव देवांशू द्विवेदी,यूथ विंग के जिलाध्यक्ष हर्ष बागरी,ओ.बी.सी. विंग के जिलाध्यक्ष इंजी.नरेंद्र कनौजिया,युवा नेता राहुल सिंह परिहार, डॉ.मदन कुशवाहा,मेदनी प्रताप सिंह,मनीष प्रताप सतनामी,
इस दौरान प्रदर्शन में प्रमुख रूप से दीनबंधू सोनी,विकास सिंह, सचिन बाबा ,ऋतिक पटेल,जय तिवारी,शिवम त्रिपाठी,मोनू बागरी उत्कर्ष बागरी ,दीनू पटेल,सहित सैकड़ों की संख्या में युवा उपस्थित रहे।