Maihar news:बरही-मैहर मार्ग के बंद पुल पर हाई कोर्ट ने अधिकारियों से मांगा जवाब!
जिला ब्यूरो डॉ.राजकुमार गौतम
मैहर । बरही-मैहर मार्ग मे छोटी महानदी पर बना पुल 2 दिसंबर 2022 से क्षतिग्रस्त हो जाने के कारण आमजन के लिए बंद कर दिया गया था। इस पुल के बंद होने से लोगों को 40 किलोमीटर का अतिरिक्त सफर तय करना पड़ रहा है, जिससे कटनी, सतना, रीवा और अन्य आस-पास के जिलों के हजारों लोग प्रभावित हो रहे हैं।
इस पुल के शीघ्र निर्माण और पुनः उपयोग के लिए क्षेत्रीय विधायक संजय सत्येंद्र पाठक ने विधानसभा में सवाल भी उठाया था। इसके जवाब में जल संसाधन मंत्री ने पुल के निर्माण के लिए किसी समय सीमा का उल्लेख नहीं किया था, जिससे लोगों की समस्याएं और बढ़ गईं।
पुल के बंद होने से हो रही असुविधाओं और जल्द ही पुल के क्षतिग्रस्त हो जाने के कारण संबंधित अधिकारियों पर कार्रवाई की मांग को लेकर कैमोर निवासी अधिवक्ता ब्रह्ममूर्ति तिवारी ने उच्च न्यायालय में जनहित याचिका दायर की। याचिका पर सुनवाई करते हुए मध्य प्रदेश उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश सुरेश कुमार कैत और न्यायमूर्ति विवेक जैन की डिविजनल बेंच ने प्रमुख सचिव, जल संसाधन विभाग के इंजीनियर इन चीफ, चीफ इंजीनियर, कटनी कलेक्टर, बाण सागर देवलोंद के सुपरीटेंडेंट इंजीनियर और एग्जीक्यूटिव इंजीनियर को नोटिस जारी कर दो सप्ताह के भीतर जवाब तलब किया है। याचिकाकर्ता का पक्ष एडवोकेट हिमांशु मिश्रा द्वारा प्रस्तुत किया गया।
पुल का संचालन बंद होने से स्थानीय ग्रामीणों और यात्रियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। अब उच्च न्यायालय के नोटिस के बाद संबंधित अधिकारियों पर कार्रवाई होने और पुल के पुनर्निर्माण में तेजी आने की उम्मीद जताई जा रही है।