Rewa news:एसजीएमएच ओपीडी तीन हजार पहुंची 10 दिन में डेंगू के 100 मरीज आए सामने!
त्योहार के बाद अस्पताल में उमड़ी भीड़, मौमस में बदलाव से बीमारियों की चपेट में आ रहे लोग
रीवा. मौसम में हो रहे बदलाव की वजह से बड़ी संख्या में लोग बीमारियों की चपेट में आ रहे हैं। दीपावली के बाद संजय गांधी अस्पताल में मरीजों भीड़ उमड़ रही है। सबसे ज्यादा वायरल, सर्दी-जुकाम, डेंगू के मरीज पहुंच रहे हैं, इनमें बच्चों-वृद्धों की संख्या ज्यादा है। दीपावली के दौरान पटाखों से नेत्र व कान संबंधी समस्याएं भी बढ़ी हैं।
त्योहार के कारण पांच दिन तक बंद ओपीडी सोमवार को खुली तो रूटीन चेकअप के लिए अस्पताल भीड़ अचानक बढ़ गई। सामान्य दिनों में ओपीडी में 2500 से 2700 मरीज आते हैं, लेकिन त्योहार के बाद अस्पताल में 3000 से अधिक मरीज पहुंच रहे हैं। सोमवार को ओपीडी में 3000 मरीज पहुंचे थे, जबकि मंगलवार को 2938 मरीजों ने इलाज करवाया। इनमें से 180 मरीजों को विभिन्न वार्डों में भर्ती भी किया गया है। स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों का मानना है कि आने वाले कुछ दिनों तक यही स्थिति बनी रह सकती है।
अस्पताल में ओपीडी की पर्ची कटवाने लगी भीड़।
मेडिसीन विभाग में बढ़ी संख्या, डेंगू के मरीज भी बढ़े
सबसे ज्यादा मरीज मेडिसीन विभाग में पहुंच रहे हैं। मंगलवार को मेडिसीन विभाग में 555 मरीज पहुंचे। अधिकतर मौसम में बदलाव से बीमार होकर आए थे। इसके साथ ही डेंगू का प्रकोप भी बढ़ गया है। अस्पताल में प्रतिदिन 10 से 15 नए डेंगू मरीज पहुंच रहे हैं, जिनमें से कई को प्लेटलेट्स की कमी के कारण भर्ती कर इलाज किया जा रहा है। पिछले दस दिन 100 डेंगू के मरीज अस्पताल में आए हैं।
5 नवंबर को ओपीडी विभाग ओपीडी में पहुंचे मरीज
सर्जरी 227
मनोरोग 58
कार्डियोलाजी 271
रेडियो थैरेपी 09
आर्थोपेडिक 199
बाल्य रोग 178
नेत्र विभाग 227
मेडिसीन 555
न्यूरोलाजी 111
न्यूरो सर्जरी 49
पटाखों से नेत्र व कान के मरीज बढ़े
दीपावली के दौरान पटाखों से नेत्र और कान संबंधी समस्याएं भी बढ़ी हैं। तेज धमाकों और चिंगारियों के कारण हुई समस्या लेकर कई लोग अस्पताल पहुंचे थे। मंगलवार को नेत्र विभाग में 227 मरीजों ने इलाज करवाया, वहीं ईएनटी में 212 मरीजों ने चेकअप करवाया।
दीपावली के कारण ओपीडी कुछ दिनों के लिए बंद थी, जिसके कारण इस समय मरीजों की संख्या में बढ़ोतरी हो रही है। इसके अलावा बदलते मौसम के कारण भी लोग बीमार हो रहे हैं।
डॉ. अतुल सिंह, सीएमओ, संजय गांधी अस्पताल