Rewa news:विभागीय उपलब्धियों का प्रचार-प्रसार करने के निर्देश; कमिश्नर
रीवा। कमिश्नर रीवा संभाग बीएस जामोद ने अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा है कि सभी अधिकारी विभागीय उपलब्धियों का व्यापक प्रचार-प्रसार करें। विभागों की 13 दिसम्बर 2023 से 30 नवम्बर तक की अवधि की उपलब्धियों का विवरण फोटो के साथ जनसंपर्क कार्यालय को उपलब्ध कराएं। इनमें साइबर तहसील, राजस्व महाअभियान, सीएम राइज स्कूल, रीजनल इंडस्ट्री कॉन्क्लेव, प्रधानमंत्री धार्मिक पर्यटन हेली सेवा तथा एयर एंबुलेंस सेवा की उपलब्धियाँ अनिवार्य रूप से दें। जल जीवन मिशन गौ संवर्धन तथा संरक्षण के प्रयासों, खाद्य सुरक्षा योजना प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना, लाड़ली बहना तथा लाड़ली लक्ष्मी योजना एवं महिला सशक्तिकरण के प्रयासों की भी जानकारी दें। नशे के विरूद्ध चलाए गए अभियान, पुनर्घनत्वीकरण योजना, स्वास्थ्य सुविधाओं के विस्तार, आयुष्मान कार्ड योजना, सिंचाई सुविधा में विस्तार, एक जिला एक उत्पाद योजना, प्राकृतिक खेती, श्रीअन्न की खेती, उद्यानिकी फसलों में वृद्धि को भी इसमें शामिल करें। संभाग में पर्यटन स्थलों में सुविधाओं के विकास, समग्र स्वच्छता अभियान, राष्ट्रीय बाल सुरक्षा कार्यक्रम, प्रधानमंत्री आवास योजना, वनाधिकार अधिनियम, स्वामित्व योजना, आवासीय भू अधिकार योजना से लाभान्वित हितग्राहियों की सफलता की कहानी भी प्रकाशित कराएं। कमिश्नर ने कहा है कि उद्यानिकी फसलों के क्षेत्र में वृद्धि, मछली पालन, मुर्गी पालन तथा पशुपालन विभाग की उपलब्धियों का भी प्रचार-प्रसार कराएं। सभी कलेक्टर साप्ताहिक टीएल बैठक में अधिकारियों को निर्देशित करके विभागीय उपलब्धियों का संकलन कराकर जनसम्पर्क विभाग के माध्यम से नियमित प्रचार-प्रसार सुनिश्चित करें।