- Advertisement -

- Advertisement -

Mauganj news, खाद बीज खाद्यान्न गौशाला को लेकर जिला पंचायत सदस्य ने की कलेक्टर से शिकायत।

- Advertisement -

Mauganj news, खाद बीज खाद्यान्न गौशाला को लेकर जिला पंचायत सदस्य ने की कलेक्टर से शिकायत।

- Advertisement -

मऊगंज जिले में भ्रष्टाचार और अराजक व्यवस्था के विरुद्ध आम नागरिक और जनप्रतिनिधियों के द्वारा शिकायती पत्र जिला प्रशासन को लगातार दिए जा रहे हैं जहां एक बार फिर जिला पंचायत सदस्य देवेंद्र शुक्ला द्वारा क्षेत्र की विभिन्न समस्याओं को लेकर कलेक्टर को शिकायत पत्र दिया गया है जिसमें किसानों को समय पर खाद बीज उपलब्ध नहीं कराया जा रहा बोनी का समय बीत रहा है किंतु किसानों को खाद बीज नहीं मिल पा रहा है गौशालयों का निरीक्षण नहीं किया जाता है व्यापक स्तर पर गौशालाओं में अनियमितता पाई गई है विभाग द्वारा निरीक्षण नहीं किया जाता कई वर्षों से जमे अधिकारी भ्रष्टाचार पर उतारू है।

आरोप है कि सरकार की योजनाएं आम जन तक नहीं पहुंच रही श्री शुक्ला का आरोप है कि संगीता पटेल प्रभारी समिति प्रबंधक ढेरा द्वारा अपने पद का दुरुपयोग करते हुए ग्राम पंचायत ऊंची एवं ग्राम पंचायत मझिगमां का खाद्यान्न अपने घर में रखकर वितरित करते है पंचायत मझिगमा के उपभोक्ताओं को 5 से 6 किलोमीटर दूर जाकर खाद्यान्न लेना पड़ता है विक्रेता बृजेश कुमार पटेल प्रभारी समिति प्रबंधक के पति है जो ग्राम ऊंची के विक्रेता भी है दोनों मिलकर खाद्यान्न में कालाबाजारी कर रहे हैं बीते दिन समिति कार्यालय से सरकारी अलमारी और दस्तावेज अपने घर ले जा रहे थे वहीं ग्रामीणों द्वारा पड़कर अधिकारियों को सूचना दी गई जिसे वापस किया गया था

- Advertisement -

BJPBJP MPBy CM rajendra ShuklaChief Minister Shivraj Singh ChouhanCM Dr mohan yadavCollector mauganjCollector rewaCongressHINDI NEWS REWAJansampark Madhya PradeshJansampark rewaMP governmentMP NEWSViratvasundhara
Comments (0)
Add Comment