- Advertisement -

- Advertisement -

Rewa news: सरपंच को दे रहे हत्या कराने की धमकी!

- Advertisement -

Rewa news:सरपंच को दे रहे हत्या कराने की धमकी!

 

 

 

 

 

 

बजरंग पाठक व ध्रुव तिवारी पर लगाया गुंडा टैक्स मांगने का आरोपस थिनी सरपंच ने शपथ-पत्र के साथ दिया आवेदन

रीवा। मध्यप्रदेश सरकार कानून व्यवस्था को चुस्त दुरूस्त बनाने भले ही लाख प्रयास कर रही हो लेकिन बदमाशों की टोली माहौल बिगाड़ने कोई कोर कसर नहीं छोड़ रही व स्थिति गंभीर बनती जा रही है। रीवा जिले के सिरमौर जनपद अंतर्गत सगरा थाना क्षेत्र के सथिनी ग्राम पंचायत के सरपंच शनि द्विवेदी ने वसूलीबाजों से परेशान होकर पुलिस अधीक्षक विवेक सिंह से मुलाकात कर शपथ-पत्र के साथ अपना शिकायती पत्र सौंपते हुए बताया की हरिजनों की शासकीय भूमि पर कब्जा करने वाले भू-माफिया बजरंग पाठक एवं ध्रुव तिवारी जो अवैध नशे का कारोबारी है।

आरोप लगाया गया है कि अपने गैंग के दर्जनभर बदमाश राहुल मिश्रा,अतुल तिवारी,ज्योतिष द्विवेदी,प्रयास पाठक व अन्य युवकों से गांव क्षेत्र में कट्टा पिस्तौल का भय दिखाकर गुंडा टैक्स की बसूली करवा रहे हैं। बीते काफी समय से सरपंच शनि द्विवेदी से भी शराब पीने के लिए 2-4 सौ रूपए मांगा करते थे जो सरपंच के द्वारा दे दिया जाता था किन्तु बीते माह से बदमाशों की गैंग द्वारा 10 हजार रूपए महीने गुंडा टैक्स मांगा जा रहा था, जिस पर सरपंच ने साफ मना कर दिया,तब से गैंग द्वारा सरपंच को रास्ते में रोककर पैसे पहुंचाने की बात करते हैं व पैसे न देने पर हत्या कराने की खुलेआम धमकी दे रहे हैं। बीते दिनों 2 की संख्या में चार पहिया वाहन में सवार होकर इस गैंग के दर्जनभर युवक सरपंच के घर में जा धमके और घर में मौजूद बृद्ध माता पिता से अभद्रता करते हुए सरपंच से गुंडा टैक्स भिजवाने की बात कही। पैसे ना देने पर हाँथ पैर कटवा लेने व पूरे परिवार की हत्या कराने की धमकी भी दी। घर पहुंचे दर्जनभर बदमाशों का वीडियो पीड़ित पक्ष के लोगों ने बना लिया जिसमें बदमाश यह कहते हुए सुने जा रहे हैं की वीडियो मत बनाओ,वीडियो बनाकर क्या कर लोगे,पुलिस को दोगे यह वीडियो, हम लोगों की बहुत सारी वीडियो बन चुकी है।

- Advertisement -

पीड़ित द्वारा बनाए गए वीडियो में साफतौर पर देखा और सुना जा सकता है की बदमाशों में तनिक भी पुलिस का भय नहीं है। हालांकि घटना की लिखित शिकायत पीड़ित सरपंच द्वारा सगरा थाने में दर्ज करा दी गई है व पुलिस ने घटनास्थल पर पहुँचकर पीड़ितों के बयान दर्ज करा लिए हैं। सथिनी सरपंच शनि द्विवेदी ने पुलिस अधीक्षक को शिकायत पत्र सौंपते हुए अपने व अपने परिवार के जान माल की सुरक्षा करने की गुहार लगाई है। पीड़ित सरपंच ने मीडिया से बात करते हुए बताया की यदि भविष्य में मेरे साथ अथवा मेरे परिवार के साथ किसी भी प्रकार की घटना या दुर्घटना होती है तो इसके संपूर्ण जिम्मेदार बजरंग पाठक व ध्रुव तिवारी होंगे। जिसका शपथ पत्र मैंने एसपी साहब को दे दिया है।

साथ ही यदि इन बदमाशों के विरुद्ध जल्द न्यायसंगत कार्यवाई नहीं की गई तो मैं न्याय के लिए सत्याग्रह का रास्ता अपनाने को मजबूर होऊंगा। मामले को गंभीरता पूर्वक सुनने के बाद पुलिस अधीक्षक विवेक सिंह ने न्यायोचित कार्रवाई का आश्वासन दिया है।

 

 

 

 

 

एक नेता के संरक्षण में की जा रही साजिश
आखिर ग्राम पंचायत सथिनी के सरपंच शनि द्विवेदी की हत्या कराने की धमकी के पीछे क्या वजह है और कौन सरपंच की हत्या कराने की साजिश रच रहा है?

इसके जबाब में सरपंच ने बताया की पूरे गांव में केवल मेरा घर अकेला परिवार है जिसके चलते मुझ पर दबाब बनाकर मुझसे जबरन वसूली की जा रही है। इस पूरे घटना के पीछे रीवा के एक नेता का हांथ है, आने वाले समय में जिसका प्रमाण के साथ खुलासा करूँगा।

 

 

 

 

 

सोशल मीडिया में कट्टा लहराना पड़ा था मंहगा
पीड़ित सरपंच के घर बसूली करने पहुंचे दर्जनभर युवकों राहुल मिश्रा,ज्योतिष द्विवादी,अतुल तिवारी,प्रयास पाठक की इससे पहले भी कट्टा लहराते फोटो व वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो चुकी है। ये आपराधिक प्रवृत्ति के युवक अपना भय दिखाने सोशल मीडिया का सहारा लेते हैं। इनके विरुद्ध बैकुंठपुर व सगरा थाने में आपराधिक मामले पंजीबद्ध हैं व कई शिकायतें भी लंबित हैं। ये युवक गांव ही नहीं शहर में भी अपनी धमक जमाने की कोशिश कर रहे थे। इन युवकों को संदिग्ध परिस्थित में अमहिया पुलिस ने पकड़कर इनसे नकली पिस्टल बरामद की थी एवं प्रतिबंधात्मक कार्रवाई करते हुए जेल भेज चुकी है। इसके बावजूद भी इनके हौसले बुलंद हैं।

- Advertisement -

BJP MPBy CM rajendra ShuklaCM Dr mohan yadavCollector rewaHINDI NEWS REWAJansampark BhopalJansampark rewaKp TripathiMP NEWSREWA newsSP rewaViratvasundhara
Comments (0)
Add Comment