Rewa news:हितग्राहियों के पास फर्जी कॉल, कार्रवाई की मांग!
रीवा. गांधी स्मारक अस्पताल में प्रसव के लिए आने वाली महिलाओं को शासन की ओर से दी जाने वाली सहायता राशि के नाम पर हितग्राहियों के पास फर्जी कॉल किए जा रहे हैं। इस संबंध में कई हितग्राहियों ने अस्पताल पहुंचकर अधिकारियों से शिकायत की है। इसके चलते अब अस्पताल प्रबंधन ने पुलिस को पूरे मामले की जांच करने के लिए कहा है।
अधिकारियों के मुताबिक कुछ हितग्राही शहर के बाहर के हैं। जिन्हें अस्पताल के नाम पर किसी ने फोन कर बुलाया था लेकिन यहां पर पहुंचने पर संबंधित व्यक्ति नहीं मिला, तब वह शिकायत लेकर पहुंचे। अस्पताल के उप अधीक्षक डॉ. यत्नेश त्रिपाठी ने बताया, कई बार हितग्राहियों से कहा जाता है कि वह किसी भी तरह की योजना का लाभ लेने के लिए किसी को कोई रुपए नहीं दें। शासन की योजना से जुड़ी राशि हितग्राही के बैंक अकाउंट में सीधे भेजी जाती है। उन्होंने कहा, हितग्राहियों ने जानकारी दी है कि कोई उन्हें फोन करके के कह रहा था कि उनके आवेदन में कुछ कमियां हैं, इसलिए उन्हें सुधार कराने के लिए पैसे लगेंगे। मामले की जांच करने के लिए पुलिस से कहा गया है कि पता लगाएं कि संबंधित व्यक्ति कौन हैं?