Mauganj news:तय समय में पूरा नहीं हो पाया सड़क निर्माण!
देवतालाब. देवतालाब-नईगढ़ी सडक़ निर्माण का कार्य अभी तक पूरा नहीं हो पाया है। ठेकेदार ने निर्माण कार्य आध-अधूरा छोड़ दिया है इससे नगर के लोगों को और यात्रियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। पार्षद ने निर्माण कार्य की जांच कराने की मांग उठाई है। जानकारी के अनुसार देवतालाब से नईगढ़ी पहुंच मार्ग लंबाई 16.80 किमी का टेंडर वर्ष 2021 में हुआ था। कार्य शिवशक्ति कंस्ट्रक्शन निर्माण एजेंसी को 2939.42 लाख में मिला था। निर्माण एजेंसी ने कार्य 21 मार्च 2023 से शुरू कराया गया। निर्माण एजेंसी ने नईगढ़ी नगर में सडक़ का काम आधा-अधूरा छोड़ दिया है। कार्य पूर्ण होने की अवधि 20 सितंबर 2024 थी। आज दिनांक तक उक्त सडक़ निर्माण कार्य पूर्ण नहीं हुआ है। जिससे नगरवासियो को भी काफी दिक्कतों का सामान करना पड़ रहा है।
पार्षद ने उठाई जांच की मांग
नगर परिषद नईगढ़ी के वार्ड 5 की पार्षद अजीता कमलेश पटेल ने अपर मुय सचिव लोक निर्माण को पत्र भेजकर उक्त कार्य की जांच के लिए उच्च स्तरीय समिति गठित कर जांच कराए जाने की मांग की है। उन्होंने कहा, जांच करवाकर दोषी ठिकेदार और लोकनिर्माण विभाग के अधिकारियों के ऊपर कार्रवाई की जानी चहिए