- Advertisement -

- Advertisement -

Mauganj news:मऊगंज में चला बुल्डोजर, हटाया गया अतिक्रमण जर्जर धर्मशाला को भी गिराया।

- Advertisement -

Mauganj news:मऊगंज में चला बुल्डोजर, हटाया गया अतिक्रमण जर्जर धर्मशाला को भी गिराया।

 

 

 

 

 

 

 

- Advertisement -

नगर परिषद की कार्रवाई: नोटिस के बाद भी नहीं हटाई थीं दुकानें
मऊगंज के पुराने बस स्टैंड में बने जर्जर धर्मशाला को भी जेसीबी से गिरा दिया गया है। यह अत्यंत जर्जर था । इससे कभी भी कोई अप्रिय घटना घट सकती थी। धर्मशाला में नशेडिय़ों का जमावड़ा लगता था।

मऊगंज. जिला बनने के बाद मऊगंज को अतिक्रमण मुक्त करने की दिशा में नगर परिषद लगातार प्रयास कर रही ञै। अतिक्रमण हटाने के लिए नोटिस देने के बाद कई महीनों का समय दिया गया, इसके बावजूद भी कई व्यापारियों ने दुकाने नहीं हटाई। इससे गुरुवार को प्रशासनिक अमले ने बुल्डोजर चलाकर सड़क़ के दोनों तरफ का अतिक्रमण हटा दिया है। इस दौरान अतिक्रमण के दायरे में आने वाली दुकानें तोड़ दी गई हैं। बताया गया है, ज्यादातर व्यापारियों ने 50 फीट की सीमा तय होने के बाद दुकाने हटा ली थी, किंतु कुछ व्यापारियों ने दुकानें खाली नहीं की थी। इससे प्रशासन द्वारा दुकानदारों को सूचना देने के बाद कई दुकानें तोड़ दी गईं और सडक़ का अतिक्रमण हटा दिया है। सीएमओ महेश पटेल ने बताया, व्यापारियों को कई नोटिस दिए गए। अनाउंसमेंट के माध्यम से सूचना दी गई थी। अतिक्रमण हटाकर अनाली फुटपाथ का निर्माण कराया जाएगा।

- Advertisement -

BJP MPCongressHINDI NEWS REWAJansampark BhopalJansampark rewaMP governmentMP NEWSREWA newsViratvasundhara
Comments (0)
Add Comment