- Advertisement -

- Advertisement -

Rewa news:अपाक्स ने कुलपति को सौंपा 8 सूत्रीय ज्ञापन बंद की जाएं आउट सोर्स से कर्मचारियों की भर्तियां।

- Advertisement -

Rewa news:अपाक्स ने कुलपति को सौंपा 8 सूत्रीय ज्ञापन बंद की जाएं आउट सोर्स से कर्मचारियों की भर्तियां।

 

 

 

 

 

 

 

- Advertisement -

रीवा . अवधेश प्रताप सिंह विश्वविद्यालय के अनुसूचित जाति जनजाति अल्पसंयक एवं पिछड़ा वर्ग कर्मचारी संघ(अपाक्स) के अध्यक्ष रामसुजान साकेत के नेतृत्व में प्रतिनिधि मंडल ने कुलपति राजकुमार आचार्य को ज्ञापन सौंपा। इस ज्ञापन में 8 सूत्रीय मांगें रखी गई हैं, जिनके निराकरण की मांग उठाई गई है।

जिन मांगों को प्रमुख रूप से उठाया गया है उनमें बैकलॉग पदों पर भर्ती, दैनिक वेतन भोगी मस्टर श्रमिक छूटे हुए कर्मचारियों को स्थाईकर्मी का लाभ देने, आउटसोर्स की भर्तियां बंद करने, विश्वविद्यालय में कार्यरत स्थाई कर्मियों को रोस्टर आरक्षण का पालन करते हुए रिक्त पदों पर समाहित करने, तृतीय एवं चतुर्थ श्रेणी टेक्निकल एवं नान टेक्निकल के साथ होने वाली अन्य रिक्त पदों की भर्ती में भी रोस्टर आरक्षण का पालन करने, समयमान वेतनमान का लाभ दिलाने, भृत्य पद पर कार्यरत किशनलाल के आश्रित को अनुकपा नियुक्ति, विधि भवन का नाम परिवर्तन कर बाबा साहब डॉ. भीमराव अबेडकर विधि भवन किए जाने सहित अन्य कई मांगें रखी गई हैं। ज्ञापन देने वालों में रामसुजान साकेत, रामाश्रय कोल, मुद्रिका प्रसाद, गणेश बडोले, रामसजीवन साकेत, राजेश कोल, रामप्रसाद पटेल, हीरालाल, दिलीप साकेत सहित अन्य मौजूद रहे।

- Advertisement -

BJP MPBy CM rajendra ShuklaCM Dr mohan yadavCollector rewaHINDI NEWS REWAJansampark BhopalJansampark rewaMP NEWSREWA newsViratvasundhara
Comments (0)
Add Comment