- Advertisement -

- Advertisement -

Rews news, मऊगंज जिले के बेरोजगार युवाओं और युवतियों को रोजगार पाने का यहां मिलने जा रहा सुनहरा मौका।

- Advertisement -

Rews news, मऊगंज जिले के बेरोजगार युवाओं और युवतियों को रोजगार पाने का यहां मिलने जा रहा सुनहरा मौका।

 

- Advertisement -

विराट वसुंधरा/ सुखवंत मिश्रा
मध्य प्रदेश के नवीन जिला मऊगंज में बेरोजगार युवाओं और युवतियों को रोजगार का सुनहरा अवसर मिलने जा रहा है सोमवार 11 नवंबर को मऊगंज जिले की शासकीय आईटीआई में आधा दर्जन सी अधिक कंपनियों द्वारा रोजगार मेला लगाकर रोजगार का अवसर प्रदान किया जाएगा बताया गया है कि 11 नवंबर को सरकारी आईटीआई मऊगंज में मऊगंज जिले के बेरोजगार युवाओं को रोजगार उपलब्ध कराने देश प्रदेश की लगभग 8 से 10 कंपनियां आ रही हैं

रोजगार मेले में इंटरव्यू के माध्यम से टेक्निकल एवं नॉन टेक्निकल अभ्यर्थियों जो 10वीं पास 12वीं पास है उनके लिए रोजगार के अवसर प्रदान किए जाएंगे, इस रोजगार मेले में भाग लेने के लिए आईटीआई मऊगंज के प्रिंसिपल ने क्षेत्र के सभी बेरोजगार युवक एवं युवतियों से विराट वसुंधरा चैनल के माध्यम से जानकारी दिये है कि समस्त अपने शैक्षणिक योग्यता प्रमाण पत्र निवास प्रमाण पत्र फोटो सहित समय पर आईटीआई मुख्यालय पहुंचकर अपना पंजीयन कारण और रोजगार मेले का लाभ उठाएं।

 

- Advertisement -

BJPBJP MPBy CM rajendra ShuklaChief Minister Shivraj Singh ChouhanCM Dr mohan yadavCollector mauganjindian national CongressJansampark Madhya PradeshJansampark rewaMP governmentMP NEWSViratvasundhara
Comments (0)
Add Comment