- Advertisement -

- Advertisement -

Rewa news, शराब कारोबारी के गुर्गे ने कहा पुलिस को देते हैं दो लाख महीना देखिए पूरा मामला।

- Advertisement -

Rewa news, ग्रामीणों ने पकड़ी अवैध शराब की खेप मौके पर पहुंचे ठेकेदार के गुण्डो ने फैलाई दहशत नईगढ़ी थाना क्षेत्र का मामला।

मऊगंज जिले में शराब कारोबार इस हद तक जा चुका है कि विधायक को पुलिस के सामने गिड़गिड़ाना पड़ता है और आम जनता हादसों का शिकार होकर जान गंवा रही है।

 

- Advertisement -

ताजा मामला मऊगंज जिले की नईगढ़ी और रामपुर थाना क्षेत्र का है जहां मां काली इंटरप्राइजेज समूह नईगढ़ी से अवैध पैकारी की जा रही शराब की खेप को मौहरिया गांव में ग्रामीणों ने पकड़ लिया और रामपुर नईगढ़ी पुलिस को सूचना दी लेकिन डेढ़ घंटे तक रामपुर , और नईगढ़ी पुलिस नहीं पहुंची इस बीच शराब कारोबारी के आए गुर्गों ने गाली गलौज और दहशत फैलाते हुए मौके से रफूचक्कर हो गए। बताया गया है कि बिना नंबर की एचएफ डीलक्स मोटरसाइकिल से शराब की खेप ढोई जा रही थी जिसे मौहरिया गांव में ग्रामीणों ने पकड़ लिया था और पुलिस को सूचना दी थी समय रहते पुलिस नहीं आई और मौके पर ठेकेदार के आदमी और आबकारी विभाग की टीम एक साथ पहुंची जहां से शराब और बिना नंबर की मोटर सायकल लेकर वहां से चलता बने उनके जाने के बाद रामपुर के चौकी प्रभारी अनंत विजय सिंह पहुंचे जरूर लेकिन खाली हाथ लौट गए बताया गया है कि आबकारी पुलिस के सामने ही पिंटू साकेत अपने गुर्गों के साथ मिलकर दहशत फैलाते हुए गाली गलौज कर रहा था और आबकारी विभाग के लोग तमाशाबीन बनकर देख रहे थे इस पूरे मामले में ठेकेदार और उनके गुंडे तथा आबकारी विभाग के लोगों का एक साथ आना और फिर उनके जाने के बाद पुलिस का आना कई तरह से सवाल खड़े करता है बताया यह भी गया है कि आबकारी विभाग के लोगों के साथ मुंह बांधकर आए प्रायवेट लोगों ने वीडियो बनाने वाले लोगों को भी धमकाने का काम किया है।

वाइरल वीडियो में सुना जा सकता है कि शराब कारोबारी के गुर्गे कह रहे हैं कि पुलिस को दो लाख रुपए महीना देता हूं जिससे पुलिस की देशभक्ति और जनसेवा पर भी सवाल खड़े हो रहे हैं क्योंकि 10 किलोमीटर दूर ही रामपुर चौकी नईगढ़ी थाना पुलिस डेढ़ घंटे तक नहीं पहुंची घटनास्थल पर जबकि आबकारी विभाग की टीम पुलिस से पहले मौके पर पहुंचकर शराब ठेकेदारों को संरक्षण देते हुए अपना काम करके चली गई सवाल यह उठता है कि आखिर पुलिस और आबकारी विभाग के साथ नकाबपोश लोग कौन थे आखिर बिना नंबर की मोटरसाइकिल किसकी है क्या कानून व्यवस्था खत्म हो गयी है या जिला प्रशासन ने व्यवस्था संभालने के लिए शराब कारोबारियो को ठेका दे दिया है ।

अगस्त क्रांति मंच के संयोजक कुंज बिहारी तिवारी ने कहा कि मौहरिया की घटना से पूरे क्षेत्र में दहशत फैल गई है जो एक सभ्य समाज के लिए बदनुमा दाग है और अगर इस पर रोक नहीं लगी तो इस क्षेत्र में बहुत बढ़ी अप्रिया घटना हो सकती है है अगस्त क्रांति मंच के आमरण अनशन में पुलिस अधीक्षक मऊगंज ने सभी थाना प्रभारी को पत्र जारी किया था लेकिन लगता है गुलाबी नोटों की हरियाली के आगे पुलिस अधीक्षक का फरमान डस्टबिन में चला गया।

उन्होंने कहा कि इस घटना की उच्च स्तरीय जांच करा कर जो दोषी पुलिस वाले हैं जो ग्रामीणों को ही उल्टा धमका रहे थे जो पत्रकारों की कलम की स्याही को सुखाने की धमकी दे रहे थे उनको कलम की ताकत और लोकतंत्र के चौथे स्तंभ की ताकत का एहसास दिलाने की जिम्मेदारी कार्यपालिका की है अब बड़ा सवाल यह है कि पत्रकारों की जवान बंद कराई जाती है कलम की स्याही सुखाई जात हैं तो क्या सरकार आतंक का साम्राज्य लाना चाहती है।

- Advertisement -

BJPBJP MPBy CM rajendra ShuklaChief Minister Shivraj Singh ChouhanCM Dr mohan yadavCollector mauganjCollector rewaCongressHINDI NEWS REWAJansampark BhopalJansampark Madhya PradeshJansampark rewaMP governmentMP NEWSMP policeREWA newsViratvasundhara
Comments (0)
Add Comment