Rewa news:उत्कृष्ट प्रदर्शन पर अपर मुख्य सचिव ने सपना त्रिपाठी को प्रशंसा पत्र जारी कर दी बधाई और शुभकामनाएं!
सीएम हेल्पलाइन की शिकायतों के निराकरण में जिला पंचायत रीवा प्रदेश में अव्वल
रीवा .सीएम हेल्पलाइन की शिकायतों के निराकरण के मामले में जिला पंचायत रीवा ने कमाल कर दिया प्रकरणों के निराकरण में प्रदेश में अव्वल रहा है बेहतर प्रदर्शन पर अपर मुख्य सचिव मलय श्रीवास्तव ने मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत रीवा सपना त्रिपाठी को पत्र लिखकर बधाई दी है आपको बता दे कि इस समय प्रदेश में सीएम हेल्पलाइन के प्रकरणों के निराकरण को लेकर सरकार कुछ ज्यादा ही सख्त है कम प्रकरणों के निराकरण को लेकर खुद ही मोर्चा संभाल रहे हैं ऐसे में रीवा ने बेहतर प्रदर्शन कर सबको चौंका दिया है रीवा कभी हर मामलों में पीछे रहता था अब प्रदेश में टॉप पर चल रहा है पंचायत एवं ग्रामीण विकास अंतर्गत मुख्यमंत्री हेल्पलाइन 181 में दर्ज शिकायतों के निराकरण में जिला पंचायत रीवा ने उम्दा प्रदर्शन किया जिला पंचायत रीवा अंतर्गत सीएम हेल्पलाइन में पहुंची शिकायतों के निराकरण में उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए माह सितंबर 2024 में 94.79% परसेंट प्राप्त कर ए ग्रेड के साथ प्रथम समूह में प्रदेश स्तर पर प्रथम स्थान प्राप्त किया है विभागीय प्रदर्शन में रीवा के योगदान के कारण विभागवर ग्रेडिंग में पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग की भी ग्रेडिंग में इजाफा हुआ है इसके कारण प्रदेश में विभाग द्वितीय स्थान पर पहुंच गया है रीवा जिला पंचायत के उत्कृष्ट प्रदर्शन पर पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग के अपर मुख्य सचिव मलय श्रीवास्तव ने सीईओ जिला पंचायत सपना त्रिपाठी को पत्र लिखकर बधाई दी है।