- Advertisement -

- Advertisement -

Rewa news: जांच के घेरे में फंसे जिला पंचायत कार्यालय में पदस्थ संविदाकर्मी संजय सिंह, जानिए क्या है पूरा मामला।

- Advertisement -

 

Rewa news:जांच के घेरे में फंसे जिला पंचायत कार्यालय में पदस्थ संविदाकर्मी संजय सिंह

 

 

 

 

 

 

 

- Advertisement -

पंचायत मंत्री ने कलेक्टर को जांच कर कार्यवाही के लिए लिखा पत्र
रीवा  ।जिला पंचायत कार्यालय रीवा में पदस्थ स्वयम्भू संविदाकर्मी संजय सिंह द्वारा वाटरशेड योजना में किए गए भ्रष्टाचार को लेकर पंचायत एवं ग्रामीण विकास एवं जिले के प्रभारी मंत्री प्रहलाद पटेल ने कलेक्टर को पत्र लिखकर जांच व कार्यवाही के लिए निर्दशित किया है साथ ही कृत्य कार्यवाही से अवगत कराने के लिए भी आदेशित किया है।

 

बता दें कि जिला पंचायत रीवा में हालत यह है कि ग्राम पंचायत में हुए भ्रष्टाचार की अगर शिकायत की जाती है तो उन पर कार्यवाही नहीं होती जब फरियादी द्वारा कई बार अधिकारियों को पत्र दिया जाता है खबरें मीडिया में चलने लगती है तब अधिकारी जांच दल गठित करते हैं संबंधित शिकायत पर जांच हो तो जाती है लेकिन कार्यवाही नहीं होती हालांकि संजय सिंह के मामले में शिकायतकर्ता कमल सिंह का कहना है कि हम इस मामले को अंजाम तक ले जाएंगे फिर चाहे मुझे जितना परेशान होना पड़े।

 

 

- Advertisement -

BJP MPBy CM rajendra ShuklaCabinet minister prahlad patelCEO jila Panchayat RewaChief Minister Shivraj Singh ChouhanCM Dr mohan yadavCollector rewaHINDI NEWS REWAJansampark BhopalJansampark rewaMP NEWSREWA newsViratvasundhara
Comments (0)
Add Comment