Sidhi news: प्रभारी मंत्री के बिना अनुमोदन ही हो रहे तबादले।
भ्रष्टाचार के आरोप में घिरे सचिव की उपस्थिति को लेकर सरपंच ने लगाई रोक पूर्व पदस्थापना स्थल में लगें थे भ्रष्टाचार के आरोप
सीधी।जनपद पंचायत सीधी के ग्राम पंचायत कोचिला की सरपंच लीलावती साकेत ने भ्रष्टाचार के आरोप से घिरे नये सचिव की उपस्थिति पर रोक लगा दी है। सचिव पर पूर्व पदस्थापना स्थल में भ्रष्टाचार के आरोप रहे हैं। फिर भी उपसरपंच को अपने पक्ष में लेकर सचिव ने ग्राम पंचायत में उपस्थिति देने की औपचारिकताएं निभाई हैं।
नये स्थानांतरित सचिव सुनील सिंह वर्तमान समय में उड़ैसा ग्राम पंचायत में पदस्थ रहे हैं, जहां उन पर सरपंच से सहयोग न करने के साथ ही अन्य कई गंभीर आरोप लगते रहे हैं। कलेक्टर, जिला पंचायत सीईओ को लिखित आवेदन में ग्राम पंचायत कोचिला की सरपंच लीलावती साकेत द्वारा पूर्व में ही नये सचिव सुनील सिंह का स्थानांतरण उनके पंचायत में न करने के लिये आवेदन दिया गया था। वहीं प्रभारी मंत्री, सांसद, विधायक एवं पंचायत मंत्री से भी सरपंच इसको लेकर शिकायत कर चुकी हैं। जनपद सीईओ सीधी द्वारा सचिव को उपस्थित कराने के लिये हरिजन महिला सरपंच पर दबाव बनाया जा रहा है। जबकि कोचिला सरपंच चाहती हैं कि उनके यहां पूर्व से अतिरिक्त प्रभार में कार्य कर रहे राहुल देव साहू सचिव को स्थाई रूप से उनकी पंचायत में स्थानांतरित कर दिया जाए।
हरिजन महिला सरपंच लगा रही गुहार
सीधी जनपद के ग्राम पंचायत कोचिला में नए सचिव की पदस्थापना जिला सीईओ द्वारा की गई है, सचिव के पूर्व पदस्थापना वाले दिनों की जानकारी लगते ही हरिजन महिला सरपंच लीलावती साकेत ने अपने ग्राम पंचायत में उपस्थिति को लेकर आपत्ति लगा दी है, लेकिन महिला सरपंच पर सचिव द्वारा दवाब बनाने का भरपूर प्रयास किया जा रहा है। सरपंच ने आरोप लगाते हुए बताया कि जनपद कार्यालय से फोन आता है कि सचिव सुनील सिंह को ज्वाइन करा लो नहीं तो तुम्हारे खिलाफ जांच शुरू करा दी जाएगी। हालांकि महिला सरपंच लीलावती साकेत ने सचिव को ज्वाइन ना कराने के लिए अड़ गई हैं।
माननीयों से सरपंच ने की शिकायत
कोचिला पंचायत की सरपंच ने भ्रष्टाचार को लेकर सुर्खियों में रहने वाले सचिव की उपस्थिति को लेकर जहां रोक लगा दी है वहीं जनपद सहित तमाम अधिकारियों की मनमानी को लेकर जिले के प्रभारी मंत्री दिलीप जायसवाल, सांसद डॉ राजेश मिश्रा, विधायक श्रीमती रीति पाठक एवं पंचायत मंत्री को शिकायती पत्र सौंपकर अपने पंचायत से अन्यत्र सचिव सुनील सिंह को हटाने की मांग उठाई है। बताया गया है कि सरपंच के पत्र माननीयों द्वारा कलेक्टर एवं जिला पंचायत सीईओ को आवश्यक कार्यवाही के निर्देश दिए गए थे लेकिन आज तक कोई कार्यवाही नहीं हुई है। ऐसे आज बुधवार को सीधी आ रहे जिले के प्रभारी मंत्री से मुलाकात कर फिर अपनी फरियाद सुनाएगी।