Rewa news:बुज़ुर्गो को मिला सम्मान आयुष्मान वय वंदना कार्ड!
रीवा .माननीय प्रधानमंत्री के अंत्योदय विचार को साकार करता हुआ आयुष्मान भारत योजना, लोगों के समस्याओं को दूर करने में हुआ मददगार, एक प्रहरी की तरह की तरह कर रहा है लोगों के उपचार में सहायक आयुष्मान_भारत_प्रधानमंत्री_जन_आरोग्य_योजना का विस्तार करते हुए 70 वर्ष और उससे अधिक आयु के वरिष्ठ नागरिकों को प्रतिवर्ष पाँच लाख रुपये तक का स्वास्थ्य सुरक्षा कवच प्रदान किया जाना सुनिश्चित किया गया है
डॉ संजीव शुक्ला सीएमएचओ रीवा
जिला स्वास्थ्य समिति एवं जिला प्रशासन की मदद से दिनांक 14/11/ 2024 को रीवा जिले के समस्त कियोस्क, सीएचसी, पीएचसी, उपस्वास्थ्य केंद्रों पर आयुष्मान कार्ड बनाए जा रहे है।सीएचसी स्तर पर दो टीम लगी है एक आयुष्मान मित्र और दूसरे कॉमन सर्विस सेंटर मे बनाया जाता है, पीएचसी स्तर पर सीएचओ और ऑपरेटर के द्वारा बनाए जा रहे है, उपस्वास्थ्य केंद्रों में सीएचओ और anm के माध्यम से, बनाए जा रहे है।
रीवा जिले ने ग्राम स्तर तक भी 🆔 बना दी गई है और पात्र हितग्राहियों की जानकारी भी दिलवा दी गई है।
कृपया आमजन से अपील है कि ज़्यादा से ज़्यादा लोग संबंधित केंद्रों में आकर अपना आयुष्मान कार्ड बनवाएं और स्वास्थ्य को सुरक्षा कवच प्रदान करे।