- Advertisement -

- Advertisement -

Rewa MP: अपराधों की समीक्षा बैठक में अपराधियों पर सख्त कार्यवाही करने थाना प्रभारियों को SP ने दिए निर्देश।

- Advertisement -

Rewa MP: अपराधों की समीक्षा बैठक में अपराधियों पर सख्त कार्यवाही करने थाना प्रभारियों को SP ने दिए निर्देश।

 

रीवा। जिले के पुलिस कप्तान द्वारा जिले भर के थाना प्रभारियों की बैठक लेकर आपराधिक मामलों की समीक्षा की गई है बैठक में पुलिस अधीक्षक विवेक सिंह ने पीएसपी के तहत अनुबंधित बैंक के रिलेश्नसिप के मैनेजरो को बुलाकर बैठक ली जाकर पुलिस सेलरी पैकेज सुविधाओं के संबंध में जानकारी दी गई।एवं जिले के समस्त अनुविभागीय अधिकारियों एवं थाना प्रभारियों की अपराध समीक्षा बैठक ली गई।

बैठक के दौरान शहर में हो रही चोरी,नकब्जनी,लूट,गोली चालन,जैसी घटनाओ को गम्भीरता से लेते हुये चर्चा की गई चर्चा दौरान चोरी नकबजनी,लूट,गोली चालन,के मामले में गिरफ्तार आरोपी के संबंध में जानकारी एकत्र करे एवं उनके गतिविधियों पर नजर रखे।रात्रि गस्त मुस्तैदी से करे,पेंडिंग अपराध/पेंडिंग चलान,महिला संबंधी अपराध,एसएसीएसटी के प्रकरण एवं राहत प्रकरण तथा किशोर न्यायालय के लंबित प्रकरण पेंडिग 173(8) के अपराध एवं खात्मा खारजी, गम्भीर अपराध, सीएम हेल्प लाइन,के मामले में निराकरण एवं अपराध का समय सीमा के अन्दर निराकरण करने के निर्देश दिए गए हैं इसके साथ ही व्ही.सी.एन.बी.का उचित संधारण ,गुम इंसान एवं अपहृत बालक बालिकाओं की दस्तयाबी,मर्ग निकाल, चिन्हित अपराधों के निकाल,एवं जेल रिहाई, अवैध परिवहन रोकने व अवैध परिवहन पर कडी कार्यवाही करनें के संबंध में आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए हैं।

पुलिस अधीक्षक विवेक सिंह ने कहा कि प्रतिबंधात्मक धाराओं के तहत अधिक से अधिक कार्यवाही करते हुए आरोपियों को बाउण्ड ओवर कराए जाने के निर्देश दिए गए। साथ ही नशे के कारोबार में संलिप्त आरोपियों के विरूद्ध निरंतर अभियान चलाकर सख्त प्रभावी कार्यवाही करने एवं NCRP पोर्टल का सुचारू रूप से थाना स्तर पर संचालन किए जाने हेतु आवश्यक निर्देश दिए गए है।

- Advertisement -

बैठक में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अनिल सोनकर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक देहात विवेक कुमार लाल नगर पुलिस अधीक्षक शिवाली चतुर्वेदी, रितु उपाध्याय,व जिले के समस्त SDOP पुलिस एवं थाना प्रभारी उपस्थित रहे।

 

*Rewa news, अमहिया पुलिस ने ज़िला बदर के उल्लंघन पर आदतन अपराधी को किया गिरफ़्तार, भेजा गया जेल*

Rewa news, अमहिया पुलिस ने ज़िला बदर के उल्लंघन पर आरोपी आदतन अपराधी को किया गिरफ़्तार, भेजा गया जेल।

- Advertisement -

BJPBJP MPBy CM rajendra ShuklaChief Minister Shivraj Singh ChouhanCM Dr mohan yadavCollector mauganjCollector rewaCongressHINDI NEWS REWAindian national CongressJansampark Madhya PradeshJansampark rewaMP governmentMP NEWSMP policeSP rewaअपराधपुलिस
Comments (0)
Add Comment