- Advertisement -

- Advertisement -

Rewa news, विभिन्न मांगों को लेकर शिक्षकों ने खोला मोर्चा डीईओ कार्यालय के सामने डाला डेरा।

- Advertisement -

Rewa news, विभिन्न मांगों को लेकर शिक्षकों ने खोला मोर्चा डीईओ कार्यालय के सामने डाला डेरा।

 

रीवा। जिले के संकुल शा० उ०मा०वि० पटेहरा में ज्वलंत व्याप्त समस्याओं को लेकर शिक्षकों में आक्रोश देखने को मिला है शिक्षकों ने बताया कि अजिर बिहारी पाण्डेय मूल पद उ०मा०शि० दिनांक 01/01/2023 से संस्था शा०७०मा०वि पटेहरा वि०ख० जया जिला रीवा म०प्र० से प्रभारी प्राचार्य के दायित्व में है श्रीमान् जी अपने कृतित्व एवं चरित्र के कारण श्री पाण्डेय हमेशा विवादों में रहे समय समय पर उन पर अनुसूचित जाति जनजाति के कर्मचारियों के साथ अभद्रता पेंशनर एवं अन्य कर्मचारियों के साथ स्वयत्वों के भुगतान के बदले रकम की गांग छात्रो से जबरिया नियत शुल्क से अधिक शुल्क वासुलने भ्रष्टाचार एवं वित्तीय अनिमितता के अरोप लगते रहें है। पता नही शासन प्रशासन की क्या मजबूरी है कि इन
सब के बावजूद भी श्री पाण्डेय संस्था के प्रभारी बने हुये है जबकी संस्था में उनके अतिरिक्त और 7 उ०गा० शिक्षक पदस्थ है। शिक्षकों ने जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय रीवा के सामने एकत्रित होकर डीईओ को निम्न बिंदुओं पर ध्यान आकृष्ट कराया है।

1. यह कि संकुल अन्तर्गत पदरत सभी सर्वगो के लोक सेवको की डी०ए० एरियर्स जुलाई 23 से फरवरी 24 तक सातवे वर्तनमान की अंतिम किस्त का भुगतान क्रमोन्नति का लाभ एवं क्रमोन्नती एरियर्स का भुगतान लंबे समय से आज दिनांक तक लाम्बित है। जबकी संकुल अन्तर्गत समस्त कर्मचारियों द्वारा कई बार लिखित आवेदन एवं मौखिक निवेदन किया गया किन्तु प्राचार्य द्वारा भुगतान न करते हुये कर्मचारियों को धमकी भरे शब्दो से तिरस्कृत किया जा कर कहा जाता है कि हम भुगतान नही करेंगें जंहा शिकायत करना हो कर दो जिससे हम सभी कर्मचारी मानसिक रूप से प्रताडित हैं। 15/11/2024 15:03

2. यह कि सकुल अन्तर्गत कार्यरत सहायक अध्यापको के प्राथमिक शिक्षक संवर्ग में सम्मिलियन हेतु प्रस्तुत फाईले जान बूझ कर केवल अपनी हठधर्मिता के कारण प्राचार्य द्वारा लम्बित किये हुये है। जबकी चि०ख० जवा अन्तर्गत शेष सभी संकुलो की उक्त काईले तैयार होकर जिला कार्यलय में पहुँच चुकी है। किन्तु पटेहरा संकुल की फाईले रोकने के नीछे उनकी मंशा केवल कर्मचारियों के ऊपर मानिसक दबाव बनाकर रकम वसूलना एवं उन्हें प्रताड़ित करना प्रतीत होता है।

3. यह कि भवदीय कार्यलय द्वारा श्री संकट मोचन के मिश्रा के प्रकरण में जारी ओदश क्रमांक 503 रीवा दिनांक 01/05/2024 का आज दिनांक तक पालन नहीं किया
गया जो स्वेच्छाचारिता को दर्शाता है।

- Advertisement -

4. यह कि सुंकल अन्तर्गत मृत लोक सेवक राजरानी विश्वकर्मा प्राथमिक शिक्षक की (Fix gratia) का आज दिनांक तक 6 माह गतीत हो जाने के बाद भी भुगतान नहीं
किया गया।

5. यह कि संकुल अन्तर्गत सेवानिवृत्य कई लोक सेवको को ईएल के प्रकरण संकुल
कार्यालय में आनलाइन किये जाने की प्रत्याशा में दम तोड़ रहे है।

6. यह संकुल अन्तर्गत कोई कर्मचारी यदि लोन लेने के लिये अपनी वेतन पर्ची वेतन प्रमाणित कराने के राकुल कार्यालय जाता है तो उसे भी अपमानित एवं तिरस्कार झेलना पडता है। अर्थात छोटे-छोटे से कार्य के लिये भी परेशान होना पडता है।

7. यह कि संकुल प्राचार्य की तानाशाही एको अहम प्रवृति के कारण आये दिन विवाद की स्थित निर्मित होती रहती है अपने पूर्व कार्यकाल सिरमौर में श्री अजिर बिहारी पाण्डेय बनान हीरामणि तिवारी जैसे स्थिति निर्मित होने की धमकी देते रहते है।जिसकी तैयारी भी उन्होंने पूर्ण कर ली है।

8. यह कि संकुल संस्था एक शाला एक परिसर अन्तर्गत हिन्दी विषय के 3 स्नातक धारी शिक्षको के होने के बावजूद भी शांसना देशों के विपरीत जाकर प्रभारी पाण्डेय जी द्वारा हिन्दी विषय में अतिथि शिक्षक वर्ग 2 की नियुक्ति की जा चुकी है।
जबकी उपरोक्त विषय में ज्यादा स्कोर होने के बावजूद भी एक अतिथि शिक्षक शिवभूषण वर्मा को उपास्थित नही कराया गया तथा कम स्कोर कार्ड होने वाले अतिथि शिक्षक को उपास्थित कराया गया है।

शिक्षकों ने बताया कि अतिथि शिक्षक से अरोप लगाने की धमकी देकर कर्मचारियों को उत्तपीड़न सहने एवं चुप रहने के लिये मजबूर किया जारहा है। सकुंल पटेहरा कि स्थित बहुत ही
गंम्भीर है किसी भी दिन कोई भी अप्रिय घटना घट सकती है। इस लिये हम सभी संकुल के कर्मचारी एकात्रित होकर अपनी पीड़ा डीईओ से कहने आये है, केवल एक व्यक्ति के कारण इस प्रकार स्थिति निर्मित है शिक्षकों ने मांग की है कि अजिर
बिहारी पाण्डेय को संस्था के प्रभारी प्राचार्य पद से पृथक कर
किसी अन्य को प्रभार सौपने की कृपा की जाये। ताकि उपरोक्त
सभी समस्याओं का निराकरण हो सके।

- Advertisement -

BJPBJP MPBy CM rajendra ShuklaChief Minister Shivraj Singh ChouhanCM Dr mohan yadavCollector mauganjCollector rewaCongressHINDI NEWS REWAJansampark BhopalJansampark Madhya PradeshJansampark minister MPJansampark rewaMP governmentMP NEWSViratvasundhara
Comments (0)
Add Comment