Maihar news:भाजयुमो नादन मंडल ने अवैध शराब बिक्री एवं पैकारी पर छेड़ी जंग नादन थाना प्रभारी को सौंपा ज्ञापन।
मैहर। भारतीय जनता युवा मोर्चा नादन मंडल द्वारा अवैध शराब पैकारी एवं बिक्री पर रोक लगाने हेतु नादन थाना प्रभारी को सौंपा ज्ञापन। भाजयुमो नादन मंडल अध्यक्ष सुबोध मिश्रा एवं शिवम् जायसवाल ने ज्ञापन सौंपने के दौरान मीडिया से चर्चा करते हुए बताया कि शराब कंपनी के ठेकेदार द्वारा अपने गुर्गों से नादन थाना क्षेत्र अंतर्गत आने वाले सभी जगह पर गांव-गांव गली-गली शराब की पैकारी एवं विक्री करवा रहे है, जो कि पूर्णतः अवैध हैं। जिसके चलते बड़े बूढ़ों के साथ पढ़ने लिखने वाले बच्चे भी नशे का शिकार होते जा रहे हैं। नशे के कारण ही यहां गांव के हर मोहल्ले, चौराहे पर लड़ाई झगड़े स्थिति आए दिन निर्मित रहती हैं। जिसे देखते हुए आज हम सब भाजपा युवा मोर्चा नादन मंडल के सभी पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओं ने थाना प्रभारी को ज्ञापन सौंपा है। श्री सुबोध ने आगे कहा कि हमने 5 दिन का समय मांगा है अगर इतने दिनों के अंदर अवैध शराब बिक्री पर रोक नहीं लगी तो हम सब पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता ग्रामीण जन सहित महिलाओं को लेकर सड़क पर उतर के आंदोलन करते हुए स्वयं रोकने का काम करेंगे जिसकी पूर्ण जिम्मेदारी शासन प्रशासन की होगी। जहां इस मौके पर सुबोध मिश्रा,शिवम जायसवाल, हिमांशु जायसवाल, अमन विश्वकर्मा, संतोष सेन, दीनानाथ साहू, शिवांशु जायसवाल, जयराम साहू, नितेश जैसवाल, कन्हैया सेन, कार्तिक सोनी, सचिन विश्वकर्मा, सहित भाजयुमो के कार्यकर्ता भारी संख्या में उपस्थित रहे।