Maihar news:स्वास्थ्य विभाग की अपरंपार व्यवस्था!
जिला ब्यूरो डॉ. राजकुमार गौतम
मैहर।जिले के सिविल अस्पताल अमरपाटन के सात गेट नगर मे चर्चा का विषय बने हुये हैं। विदित हो कि पूर्व में हॉस्पिटल के तीन गेट ही थे लेकिन हॉस्पिटल का नया भवन बन जाने के बाद अब गेटो की संख्या सात हो गई है । जिस समय तीन गेट थे उस समय सतना जिले के पूर्व कलेक्टर अजय काटेसरिया थे। उनके द्वारा अस्पताल का निरीक्षण करने पर स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियो को यह आदेशित किए था कि अस्पताल मे मात्र आने जाने के लिए दो ही गेट चाहिए ।इसके पूर्व उत्तर वाला गेट बड़ा था उसे छोटा कर दिया गया था तथा स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियो के द्वारा यह तर्क दिया गया था कि इस गेट से ज्यादा चोरी होती है जिसके चलते गेट छोटा कराना पड़ा। अगर स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियो के इस तर्क को माना जाए तब क्या अब चोरी नही होगी इसी प्रकार से सी एच सी अमरपाटन का मुख्य गेट बंद रहता है। लोगो मे यह भी चर्चा है कि शायद मध्य प्रदेश मे अमरपाटन सिविल अस्पताल ही ऐसी है कि जहां पर स्वास्थ्य केंद्र परिसर पर सात गेट बने हुए है।
उधर सिविल हॉस्पिटल मैहर में बेड सीट पर कुत्ते के सोने की फिर वायरल हुई फोटो
मैहर के सिविल अस्पताल की बेडशीट पर एक बार फिर कुत्ता आराम फरमाता हुआ दिख रहा है जिसकी सोशल मीडिया में फोटो वायरल हो रही है। खबर के अनुसार बात हकीकत है कि अस्पताल परिसर के अंदर इस तरह आवारा कुत्तों का घूमना खतरे से खाली नहीं है ।किसी भी मरीज अथवा उसके परिजनों को यदि कुत्ता काट दे तब तो बहुत बड़ी मुसीबत खड़ी हो जाएगी। अस्पताल प्रबंधन के ऊपर लगातार व्यवस्था न संभाल पाने के आरोप लगाते रहे हैं ,लेकिन इसके बावजूद भी सुधार नहीं दिख रहा। अस्पताल की बेडशीट पर कुत्ते का पहुंचना और आराम फरमाना निश्चय ही अस्पताल प्रबंधन की लापरवाही उजागर करता है।