- Advertisement -

- Advertisement -

Rews news, अवैध नशे के विरुद्ध युद्ध, मनगवां SDOP के निर्देश पर बड़ी कार्रवाई।

- Advertisement -

Rews news, अवैध नशे के विरुद्ध युद्ध, मनगवां SDOP के निर्देश पर बड़ी कार्रवाई।

 

रीवा जिले में अवैध नशे के खिलाफ रीवा पुलिस अभियान चलाकर नशा माफियाओं को पकड़ रही है सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार अनुविभागीय अधिकारी पुलिस मनगवां के नेतृत्व में आज दिनांक 16 /11/24 समय लगभग 7 बजे शाम गढ़ थाना क्षेत्र के ग्राम लौरी नंबर 1 में कथित तौर पर द्विवेदी परिवार के घर से भारी मात्रा में नशीली कफ सिरफ और नशीली गोलियां जब्त किया है हालांकि पुलिस ने इस कार्यवाही को भी अभी गोपनीय रखा है संभवतः रविवार को इस मामले का खुलासा पुलिस करेगी।

- Advertisement -

बता दें कि गढ़ थाना क्षेत्र में नशे के विरुद्ध पुलिस ने कई बार बड़ी कार्यवाही की है मेडिकल नशा इस क्षेत्र में खूब फल फूल रहा है और पुलिस अवैध नशे के विरुद्ध ताबक तोड़ कार्यवाही भी कर रही है रीवा जिले की पहली अफीम की खेती भी बीते वर्ष पुलिस ने पकड़ कर कानूनी कार्यवाही की थी गढ़ थाना क्षेत्र में नशीली कफ सिरप नशीली गोलियां पैकारी की शराब और ब्राउन शुगर जैसे नशीले पदार्थो की काफी खपत है।

गढ़ थाना क्षेत्र में नशा माफियाओं द्वारा जिस गति से अवैध नशे का कारोबार किया जा रहा है और पुलिस लगातार बड़ी-बड़ी कार्यवाही कर रही है पुलिस के खुलासों से पता चलता है कि अवैध नशे का कारोबार कितना व्यापक तरीके से इस क्षेत्र में फैला हुआ है ऐसा लगता है कि नशा माफियाओं को पुलिस का भय नहीं है और वह नए-नए तरीके खोज कर अपराधिक घटनाओं को घटित कर रहे हैं ।

लोगों का कहना है कि सारे अपराध की जड़ नशा है आए दिन चोरी की घटनाएं होना लूटपाट रहजनी जैसी वारदात को नशेड़ियों द्वारा अंजाम दिया जा रहा है सूत्रों का कहना है कि आज की कार्यवाही में पुलिस के हाथ बड़ा शिकार आया है अभी पुलिस पकड़ें गए आरोपियों से पूछताछ कर रही है जांच के बाद पुलिस के खुलासा करने के बाद ही पता चलेगा कि कितनी पेटी कफ सिरप पकड़ी गई है और कितनी नशीली टैबलेट पकड़ी गई है और आरोपी कितने पकड़े गए हैं।

- Advertisement -

BJPBJP MPBy CM rajendra ShuklaChief Minister Shivraj Singh ChouhanCM Dr mohan yadavCollector mauganjCollector rewaCongressHINDI NEWS REWAJansampark BhopalJansampark Madhya PradeshJansampark rewaMP governmentMP NEWSViratvasundhara
Comments (0)
Add Comment