- Advertisement -

- Advertisement -

Rewa MP: गाड़ी की टक्कर से हुआ विवाद TI पर चली गोली भाई को लगी बहन के वैवाहिक कार्यक्रम में हुई घटना।

- Advertisement -

Rewa MP: गाड़ी की टक्कर से हुआ विवाद TI पर चली गोली भाई को लगी बहन के वैवाहिक कार्यक्रम में हुई घटना।

एक शादी समारोह के दौरान गोली चली है जिसमें एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हुआ है बताया गया है कि घटना रीवा शहर से लगे चोरहटा बाइपास स्थित दीपज्योति मैरिज गार्डन में वैवाहिक कार्यक्रम चल रहा था और देर रात लगभग 3 बजे दुल्हन के भाई जो टीआई है उनके ऊपर एक बाराती ने फायर कर दिया लेकिन टीआई पर चली गोली उनके भाई को जा लगी। जिससे वो गंभीर रूप से घायल हो गये। घटना के बाद टीआई के घायल भाई को इलाज के लिए रीवा के निजी अस्पताल मिनर्वा में भर्ती करवाया गया है।

- Advertisement -

घटना के संबंध में फरियादी राम सिंह ने बताया कि वो मूल रूप से सतना जिले के रामपुर बघेलान में पतुलकी निवासी है और पुलिस विभाग में निरीक्षक के पद पर पदस्थ हैं वर्तमान समय पर बालाघाट में अपनी सेवाएं दे रहे हैं उन्होंने पुलिस को बताया कि बीते दिनांक को उनकी बहन की शादी रीवा के दीप ज्योति मैरिज गार्डन में थी बीती रात आमेर से बारात आई थी। जहां जय माला की रस्म अदा की जा रही थी। तभी बारात में शामिल एक व्यक्ति ने उनकी गाड़ी को स्कॉर्पियो से टक्कर मार दी। इसी बात को लेकर टीआई के चचेरे भाई विक्रम सिंह की बहस हो गई थी

राम सिंह के मुताबिक जब वे मौके पर बीच बचाव करने पहुंचे तो आरोपी भड़क गया और उनके ऊपर फायर कर दिया। इस घटना में राम सिंह बच गए, लेकिन उनका भाई विक्रम सिंह गंभीर रूप से घायल हो गया। गोली चलाने वाला व्यक्ति खुद को दूल्हे का जीजा बता रहा था, इस घटना को लेकर चोरहटा थाना पुलिस ने वैवाहिक कार्यक्रम में मौजूद अन्य लोगों और परिजनों से पूछताछ की है।

बीती देर रात हुई इस घटना के बाद क्षेत्र में दहशत का माहौल बन गया है उधर घटना की सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची थी जहां बारात में मौजूद लोगों से आरोपियों के संबंध में पूछताछ की गई , चोरहटा थाना प्रभारी आशीष मिश्रा द्वारा बताया कि आरोपी की तलाश शुरू कर दी गई है गोली से घायल हुए व्यक्ति की हालत स्थिर है। वैवाहिक समारोह के दौरान घटना हुई है जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

 

- Advertisement -

BJPBJP MPBy CM rajendra ShuklaChief Minister Shivraj Singh ChouhanCM Dr mohan yadavCollector rewaCongressJansampark Madhya PradeshJansampark rewaMP governmentMP NEWSMP policeSP rewaViratvasundharaअपराधपुलिस
Comments (0)
Add Comment