- Advertisement -

- Advertisement -

Rewa news, जबरन घर को नुकसान पहुंचाकर कब्जा दखल करने का आरोप।

- Advertisement -

Rewa news, जबरन घर को नुकसान पहुंचाकर कब्जा दखल करने का आरोप।

- Advertisement -

रीवा जिले के सिरमौर नगर में जबरन घर में कब्जा दखल करने का मामला सामने आया है फरियादी लालचन्द्र गुप्ता निवासी सिरमौर द्वारा बताया गया कि उनके घर में परिवार के अन्य लोगों द्वारा रीवा रोड सिरमौर स्थित मकान/ संपत्ति हड़पने के लिए जबरन मकान में कब्जा करने का प्रयास किया जा रहा है पीड़ित फरियादी ने सिरमौर थाना पुलिस को दिए शिकायत पत्र में कहा है कि उनके घर की दीवाल में छेद करके नाजायज तरीके से चक्की की बूसी भरने और कब्जा दखल करने का प्रयास किया जा रहा है फरियादी ने बताया कि दूसरे पक्ष के गुलाबचन्द्र गुप्ता ने स्थगन आदेश लेकर बटवारा का आवेदन दिया था तथा सरहंगीपूर्ण रूप से प्रार्थी के घर में धान की बूसी भरता है तथा प्रार्थी के घर मे किराना का सामान निकालने
मे भी लडाई झगडा करता है जबकि गुलाबचंद गुप्ता का राजस्व न्यायालय में दायर मामला प्रकरण क्रंमाक–49 अ– 27/ 2024- 25 को आदेश दिनांक- 08/11/2024 को तहसीलदार ने खारिज कर दिया है, अब माकान में गुलाबचन्द्र गुप्ता के द्वारा जबरन बूसी भरी जाती है और परेशान किया जा रहा है।

लालचन्द्र गुप्ता ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है कि गुलाब चन्द गुप्ता के द्वारा बंटवारे के दौरान गलत तरीके से दस्तावेज प्रस्तुत कर संपत्ति से अलग करने का छल कपट किया गया था और अब जानबूझकर उनका लाखो का नुकसान किया जा रहा है घर को गिराने का प्रयास किया जा रहा है जब मना किया जाता है तब गाली गलौज करते हुए जान से मारने की धमकी दी जाती है फरियादी लालचन्द्र गुप्ता ने दूसरे पक्ष गुलाब चन्द गुप्ता के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करते हुए जानमाल के रक्षा की गुहार लगाई है।

- Advertisement -

BJPBJP MPBy CM rajendra ShuklaChief Minister Shivraj Singh ChouhanCM Dr mohan yadavCollector rewaJansampark Madhya PradeshJansampark rewaMP governmentMP NEWSMP policeSirmaur policeSP rewaTehsil sirmaurViratvasundhara
Comments (0)
Add Comment