रीवा, शहर के सिटी कोतवाली थान अन्तर्गत तरहटी मोहल्ले में निर्माण के दौरान पड़ोसी की दीवार श्रमिक के ऊपर गिर गई. जिससे श्रमिक पिता-पुत्र मलवे में दब गए, आनन-फानन दोनो को निकाल कर अस्पताल पहुंचाया गया. लेकिन रास्ते में ही घायल पुत्र ने दम तोड़ दिया, जबकि पिता का उपचार चल रहा है.
जानकारी के मुताबिक तरहटी निवासी श्रीनाथ तिवारी के मकान का निर्माण कार्य चल रहा था और उनके बगल में पड़ोसी भाई शोभनाथ तिवारी भी अपने घर में काम करा रहे थे. दोपहर के श्रमिक अचानक शोभनाथ तिवारी की दीवार दूसरी तरफ गिर गई, जहां श्रमिक काम कर रहे थे. जिसकी चपेट में चोरहटा निवासी श्रमिक रामखेलावन साकेत एवं उनका पुत्र गौरव साकेत आ गए. दोनो मलवे के नीचे दब गए, आनन-फानन दोनो को बाहर निकाल कर उपचार के लिये संजय गांधी अस्पताल पहुंचाया गया.
जहा 19 वर्षीय गौरव साकेत को डाक्टरो ने मृत घोषित कर दिया, जबकि पिता का उपचार जारी है. इस हादसे में भवन स्वामी की बड़ी लापरवाही सामने आई है, शव को पीएम बुधवार को किया जायेगा. सिटी कोतवाली पुलिस फिलहाल पूरे मामले की जांच कर रही है.