Rewa news:बर्खास्त कर्मचारियों के समर्थन में कई संगठन कलेक्टर एवं मेडिकल कॉलेज के डीन से कार्रवाई वापस लेने की मांग।
रीवा .संजय गांधी अस्पताल, श्यामशाह मेडिकल कॉलेज की अस्पतालों में आउटसोर्स कर्मचारियों की सेवा समाप्ति के निर्णय के खिलाफ कर्मचारी संगठनों ने विरोध शुरू कर दिया है। इन संगठनों ने संभागायुक्त, कलेक्टर और मेडिकल कॉलेज के डीन तथा अस्पताल अधीक्षक को पत्र लिखकर इस फैसले को वापस लेने की मांग की है, अन्यथा आंदोलन की चेतावनी दी है।
नर्सेस एसोसिएशन की जिला अध्यक्ष अंबिका तिवारी ने बताया कि आउटसोर्स कर्मचारियों ने बिना किसी ठोस कारण के सेवा समाप्त किए जाने पर असंतोष जताया है और बहाली की मांग की है। इसके अलावा आल डिपार्टमेंट आउटसोर्स अस्थाई संघ के अध्यक्ष विपिन पांडेय ने मेडिकल कॉलेज के गेट पर 19 नवंबर को प्रदर्शन का ऐलान किया है। न्यू मूवमेंट फार ओल्ड पेंशन संघ के प्रांताध्यक्ष सतेन्द्र तिवारी ने भी आरोप लगाया कि कोरोना काल से लेकर अब तक बेहतर सेवाएं देने वाले कर्मचारियों शिवेन्द्र पांडेय, विपिन पांडेय, शेषमणि कुशवाहा, विवेक द्विवेदी एवं रविकरण बंसल को साजिश के तहत बाहर किया गया है। इनके समर्थन में विभिन्न संगठनों ने भी अपनी आवाज उठाई है। कर्मचारियों का कहना है कि अगर उनकी समस्याओं का समाधान नहीं हुआ, तो वे बड़ा आंदोलन करेंगे