- Advertisement -

- Advertisement -

Rewa news, कार खड़ी करने पर बढ़ा विवाद हुई मारपीट थाना पहुंचा मामला।

- Advertisement -

Rewa news, कार खड़ी करने पर बढ़ा विवाद हुई मारपीट थाना पहुंचा मामला।

 

- Advertisement -

रीवा जिले के गढ़ थाना अंतर्गत ग्राम गढ़ में बीते दिन कार खड़ी करने को लेकर दो पक्षों में कहासुनी हुई विवाद बढ़ा और मारपीट शुरू हो गई फरियादी कृष्ण कुमार गुप्ता पिता रामनिहोर गुप्ता उम्र 49 वर्ष निवासी ग्राम गढ अपने पुत्र अर्पित गुप्ता के साथ थाना गढ़ पहुंच कर रिपोर्ट दर्ज करवाई है कि बीते दिनांक 19.11.24 को समय करीबन 09.00 बजे सुबह हम अपने घर के सामने गड्ढे मे फंसी अपनी कार निकाल रहे थे तभी राहुल गुप्ता, दिनेश गुप्ता, प्रिंस गुप्ता आये और गंदी-गंदी गालियां देते हुए बोले कि यहां गाडी क्यों खडी किया है इस घर का विवाद न्यायालय में चल रहा है हम गाड़ी नही हटाने देगे।

तब फरियादी ने बोला कि मै अपने घर के सामने गाडी खड़ी किया हूं इसी बात को लेकर मुझे गंदी गंदी गालिया देने लगे तो मै गाली देने से मना किया तो तीनो मुझे हाथ मुक्का व डण्डा से मारपीट करने लगे तब मै हल्ला गोहार किया तो मेरा लडका अर्पित गुप्ता, लकी सिंह, रमेश सेन आ गये तब तीनो वहा से जाते हुये कह रहे थे कि दुबारा यहा पर कार खड़ी किया तो जान से खत्म कर देगे मारपीट से मेरे दाहिने हाथ के टिहुनी के नीचे, दाहिने हाथ के आंगूठा, दाहिने पैर के गुठना के नीचे, बाये पैर के गुठना के नीचे, अगूठा मे पेट में चोट आई है।

पीड़ित फरियादी ने कहा कि उपरोक्त लोगों से मुझे और मेरे परिवार को जान माल का खतरा बना हुआ है ये कभी भी हम लोगों को नुकसान पहुंचा सकते हैं इस घटना को लेकर गढ़ थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच विवेचना शुरू कर दिया है।

- Advertisement -

BJPBJP MPBy CM rajendra ShuklaChief Minister Shivraj Singh ChouhanCM Dr mohan yadavCollector rewaJansampark rewaMP NEWSMP policeSP rewaViratvasundhara
Comments (0)
Add Comment