Rewa news:मेडिकल कॉलेज में आउटसोर्स कर्मचारियों ने किया धरना प्रदर्शन!
ठेका कंपनी पर परेशान करने का आरोप
रीवा . श्यामशाह मेडिकल कॉलेज के अस्पतालों में आउटसोर्स पर काम कर रहे कर्मचारियों ने ठेका कंपनी की मनमानी के खिलाफ मंगलवार को धरना-प्रदर्शन किया। सैकड़ों कर्मचारियों ने कॉलेज परिसर में नारेबाजी करते हुए अपनी समस्याओं को उजागर किया।
इन कर्मचारियों ने ठेका कंपनी एजाइल प्राइवेट लिमिटेड पर वेतन में कटौती और कर्मचारियों के अधिकारों का उल्लंघन करने का आरोप लगाया। उनका कहना था कि जिन कर्मचारियों ने अपनी मांगें उठाई, उन्हें इंदौर और अन्य शहरों में ट्रांसफर कर दिया गया और सेवा से बर्खास्त करने की धमकी दी गई है।
कर्मचारियों ने 13 सूत्रीय मांगें भी रखी हैं, जिनमें वेतन का भुगतान, ट्रांसफर रुकवाना, और बकाया भुगतान की मांग प्रमुख है। इसके पहले, यूडीएस कंपनी के तहत भी कर्मचारियों ने काम किया था, लेकिन उनका बकाया अब तक नहीं दिया गया। कर्मचारियों के समर्थन में नर्सेस एसोसिएशन की जिलाध्यक्ष अंबिका तिवारी, आल डिपार्टमेंट आउटसोर्स अस्थाई संघ के अध्यक्ष विपिन पांडेय, और न्यू मूवमेंट फार ओल्ड पेंशन संघ के प्रांताध्यक्ष सतेन्द्र तिवारी सहित अन्य ने भी कालेज के डीन और आउटसोर्स कंपनी के प्रबंधन को पत्र लिखा है। इस बीच, अस्पताल प्रशासन ने कर्मचारियों से काम पर लौटने की अपील करते हुए कहा, उनकी समस्याओं पर गंभीरता से विचार किया जाएगा।