Rewa news:जनसुनवाई से गायब रहे विभाग प्रमुख, कलेक्टर नाराज!
कलेक्टर ने 76 व्यक्तियों के आवेदनों पर की सुनवाई
रीवा . कलेक्टर प्रतिभा पाल ने जनसुनवाई में 76 लोगों के आवेदनों पर सुनवाई की। उन्होंने संबंधित विभागीय अधिकारियों को प्राप्त आवेदनों का निराकरण किए जाने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने कहा कि जनसुनवाई में विभाग प्रमुख अनिवार्यत: उपस्थित रहें। उनके प्रतिनिधि किसी भी स्थिति में मान्य नहीं होंगे। उन्होंने कुछ विभाग प्रमुखों के उपस्थित नहीं रहने पर नाराजगी जताई है। जनसुनवाई में कलेक्टर ने उपरहटी निवासी अजय सिंह की आर्थिक स्थिति ठीक न होने पर रेडक्रास से दो हजार रुपए की आर्थिक सहायता राशि प्रदान करने के निर्देश दिए। उन्होंने अनंतपुर निवासी कृष्णपाल सिंह के नक्शा तरमीम किये जाने के आवेदन पर तहसीलदार को तीन दिवस में कार्रवाई करने, अरुण कुमार अग्निहोत्री नकटा निवासी के अविवादित आराजी के स्थगन आदेश का पालन कराने, ढखरा के कालू के नक्शा तरमीम कराने, दुआरी गुढ़ के रामलाल कुशवाहा के खसरा में नाम शामिल कराने तथा पतौता के रामसिपाही चौरसिया के बेदखली आदेश का पालन कराने के आवेदनों पर संबंधित एसडीएम को कार्रवाई किये जाने के लिए निर्देशित किया। इसी प्रकार अन्य आवेदनों में संबंधितों को निराकरण का आदेश दिया। जनसुनवाई में अपर कलेक्टर सपना त्रिपाठी एवं डिप्टी कलेक्टर श्रेयस गोखले ने भी आमजनों की समस्यायें सुनीं।