- Advertisement -

- Advertisement -

Rewa news:दुबगवा गांव में दबंगो ने किया शासकीय तालाब में अवैध कब्जा!

- Advertisement -

Rewa news:दुबगवा गांव में दबंगो ने किया शासकीय तालाब में अवैध कब्जा!

 

 

 

 

 

 

- Advertisement -

शासकीय तालाब में खेती कर तालाब का अस्तित्व कर रहे नष्ट
रीवा.ख़बर रीवा जिले के सिरमौर तहसील अंतर्गत ग्राम पंचायत दुबगवा के पैपखरा से है, जहाँ कुछ दबंगो ने शासकीय तालाब में अवैध कब्जा कर खेती कर रहे है साथ ही तालाब कि शासकीय जमीन में ही घर का अवैध निर्माण कर रहे है, जिससे तालाब का अस्तित्व खतरे में पड़ गया है,
ग्रामीणों ने बताया कि.. कमलेश साकेत, बाबूलाल साकेत, भइया लाल साकेत, प्रेम लाल साकेत सभी निवासी ग्राम पैपखरा तहसील सिरमौर जिला रीवा के निवासी है,
इनके द्वारा शासकीय तालाब रकवा 0.430 हे एवं आराजी न. 64 रकवा 0.769 हे अंश भाग पर अनाधिकृत रूप से माकान निर्माण किया जा रहा है, शा. तालाब में अतिक्रमण कर कब्जा कर लिया है।
हाल ही में तालाब कि जमीन में ट्रैक्टर से जोताई कर खेती किए जाने का कार्य किया जा रहा है, जो अवैध है,
जिस मामले में कार्यवाई के लिए सिरमौर तहसीलदार को आवेदन देकर मामले में कार्यवाई कि मांग कि गई है,
फिलहाल अवैध निर्माण में प्रशासन ने रोक के आदेश जारी किए है, व हल्का पटवारी एवं राजस्व निरीक्षक को जाँच कर प्रतिवेदन देने के निर्देश दिए गए है।

- Advertisement -

BJP MPCollector rewaCongressJansampark BhopalJansampark rewaMP NEWSREWA newsVIRAT VASUNDHARA NEWSViratvasundhara
Comments (0)
Add Comment