Maihar news:नशे के विरुद्ध मैहर पुलिस की बडी कार्यवाही!
अमरपाटन पुलिस ने 104 शीशी कफ सिरप एवम वाहन सहित आरोपियों को पकड़ा
जिला ब्यूरो डॉ.राजकुमार गौतम
मैहर। अधीक्षक मैहर सुधीर कुमार अग्रवाल के निर्देशन एवम अनुविभागीय अधिकारी पुलिस अमरपाटन एस.के. सिंह के मार्गदर्शन तथा थाना प्रभारी अमरपाटन निरी.के.पी त्रिपाठी के नेतृत्व मे गठित टीम द्वारा नशे के कारोबार से जुड़े आरोपियो को पकड़कर कार्यवाही की गई।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक दिनांक 18.11.24 को थाना अमरपाटन पुलिस को मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि दो आदमी बिना नंबर की टीवीएस कंपनी की जुपिटर स्कूटी से नशीली कफ सिरप को एक बोरी में लेकर अमरपाटन स्टेडियम के पास बेचने के लिये आने वाले हैं । वरिष्ठ अधिकारियों से निर्देश प्राप्त कर मुखबिर सूचना की तस्दीक हेतु थाना अमरपाटन पुलिस की टीम जब स्टेडियम के पास पहुँची तो स्टेडियम के अंदर मुखबिर के बताए हुलिया के दो लडके बिना नंबर की जुपिटर स्कूटी लिए हुए संदिग्ध अवस्था में दिखाई दिये । तथा स्कूटी में सामने तरफ़ ,नीचे खाली जगह में एक सफेद रंग की बोरी दिखाई पडी तब पुलिस के द्वारा उनसे पूछताछ कर उनकी एवम स्कूटी में रखी बोरी की तलाशी ली गई तो बोरी में Wings कम्पनी की कोडीन फास्फेट युक्त ONEREX कप सिरप की 104 शीशियां पाई गईं ।
आरोपियों के कब्जे से घटना में प्रयुक्त टीवीएस स्कूटी एवम 104 शीशी ONEREX कप सिरप जप्त कर आरोपी अर्जुन सिंह पटेल तथा एक अन्य विधि विवादित किशोर के विरुद्ध अपराध क्रमांक 564/24 धारा 8,20, 21, 22 NDPS एक्ट एवं 5/13 म.प्र. ड्रग कन्ट्रोल अधिनियम के तहत कायम कर आरोपी अर्जुन पटेल को केंद्रीय जेल सतना एवम विधि विवादित किशोर को बाल संप्रेक्षण गृह रीवा भेजा गया।
गिरफ्तार आरोपी
अर्जुन सिंह पटेल पिता हरिश्चंद्र पटेल उम्र-24 वर्ष तथा विधि विवादित किशोर दोनो निवासी असरार मझटोलवा थाना रामपुर बाघेलान जिला सतना म.प्र.
अपराधियों से जप्त सामग्री
104 शीशी आनरेक्स कफ सिरप कीमत18720 रु तथाTVS जुपिटर स्कूटी कुल कीमत 1,47,720 रुपए बताई जा रही है।
मुख्य भूमिका
के.पी. त्रिपाठी थाना प्रभारी अमरपाटन , उनि आकाश बागडे , प्र.आर.103 रवि सिंह ,आर. संतोष राय , आर.आशुतोष यादव , आर. जितेन्द्र सिंह , आर. सुरजीत सिंह की महत्वपूर्ण भूमिका रही।