- Advertisement -

- Advertisement -

Maihar news:पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर मैहर पुलिस द्वारा ड्रग इंस्पेक्टर के साथ मिलकर की गई मेडिकल स्टोर्स की चैकिंग!

- Advertisement -

Maihar news:पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर मैहर पुलिस द्वारा ड्रग इंस्पेक्टर के साथ मिलकर की गई मेडिकल स्टोर्स की चैकिंग!

 

 

 

 

 

- Advertisement -

जिला ब्यूरो डॉ.राजकुमार गौतम

मैहर।  प्रदेश में नशे के विरूध्द चलाये जा रहे राज्यस्तरीय विशेष अभियान के तहत, पुलिस अधीक्षक मैहर श्री सुधीर कुमार अग्रवाल के निर्देशानुसार ड्रग इंस्पेक्टर प्रियंका चौबे एवम कोतवाली पुलिस के द्वारा साथ मिलकर शहर एवं देहात में संचालित मेडिकल स्टोर्स की चैकिंग की गई। जिसमें नार्कोटिक श्रेणी की दवाइयों के खरीदी बिक्री के रिकॉर्ड की जांच की गई। अभियान के तहत शहर एवं देहात में संचालित विशाल मेडिकल स्टोर, जय भोले मेडिकल स्टोर एवं सिटी मेडिकल स्टोर को चैक किया गया।
चैकिंग के दौरान सिटी मेडिकल स्टोर ग्राम डेल्हा के दुकानदार द्वारा मौके पर औषधि विक्रय लाइसेंस नही दिखाए जाने के कारण औषधि एवं सौंदर्य सामग्री अधिनियम 1940 की धारा 22(1) के तहत विक्रय रोकने का आदेश देकर दुकान बंद कराया गया। निरीक्षण के दौरान पाई गई अनियमितताओं के लिए अग्रिम कार्यवाही के रूप में कारण बताओ नोटिस देकर जवाब तलब किया जाएगा। तथा जवाब के आधार पर औषधि एवं सौंदर्य प्रसाधन अधिनियम की धारा 1940 के तहत निलंबन/ निरस्तीकरण की कार्यवाही की जाएगी।
उक्त कार्यवाही में ड्रग इंस्पेक्टर प्रियंका चौबे, थाना मैहर से उपनिरीक्षक अशोक सिंह सेंगर, प्रधान आरक्षक अनिल सिंह एवं आरक्षक संजय तिवारी की प्रमुख भूमिका रही।

- Advertisement -

BJP MPCmho SatnaCollector MaiharCongressHINDI NEWS REWAJansampark BhopalJansampark rewaMP NEWSVIRAT VASUNDHARA NEWSViratvasundhara
Comments (0)
Add Comment