Sidhi news:कूटरचित दस्तावेज के सहारे बेची दूसरे के पट्टे की जमीन जांच के बाद कोतवाली पुलिस ने दर्ज किया अपराध!
सीधी।शहर के नजदीक पड़ैनिया गांव में पट्टे की जमीन का कूटरचित दस्तावेज तैयार कर बिक्री कर दी गई। पट्टेदार को जानकारी मिलने पर शिकायत सिटी कोतवाली में की। दस्तावेज की जांच के उपरांत पुलिस ने मामले में संलिप्त पांच आरोपियों के विरुद्ध अपराध पंजीबद्ध कर आरोपियों की तलाश में जुटी है। क्या है पूरा मामलाः गोपद बनास तहसील अंतर्गत पडैनिया गांव निवासी कल्लीराम उर्फ कालिका प्रसाद मिश्रा की पैत्रक जमीन थी, उनकी मौत वर्ष 1996 में हो गई थी, जिनका वारिसाना हल्का पटपारी ने छह पुत्री व दो पुत्रों के नाम उठाया और जमीन सभी बहनों व भाइयों के नाम हो गई। कल्लीराम की बड़ी पुत्री ऊषा पांडेय की शादी रीवा जिले के धवारी गांव निवासी बिहारीलाल पांडेय के साथ हुई थी, जिससे वह रीवा में रहने लगी थी, वहीं पड़ैनिया की जमीन को बंटवारा पर खेती करने के लिए अपने रिश्तेदारों को सौंप दी थी।
इनके खिलाफ दर्ज किया गया अपराध
जालसाली में पांच लोगों के खिलाफ अपराध पंजीबद्ध किया गया है। विवेचना उपरांत अन्य आरोपियों के बढने की आशंका है। वर्तमान में जमीन विक्रेता ऊषा पति चंद्रकांत मिश्रा निवासी पड़ैनिया, खरीदार विनायक पिता ऋषिकेश गौतम निवासी मधुरी पवाई, अतुल कुमार पिता राममिलन शर्मा व गवाह विवेक कुमार पिता राममिलन शर्मा निवासी कुर्रवाह, अनुराम पिता नित्यानंद पाठक निवासी पतुलखी के खिलाफ अपराध पंजीबद्ध कर लिया गया है। चंद्रकांत ऊषा पड़ैनिया गांव निवासी ऊषा पति मिश्रा के नाम का सहारा लेते क्योंकि जमीन पट्टेदार का भी नाम था) महिला का आधार कार्ड और पिता का नाम कल्लीराम हुए ( उर्फ कालिका प्रसाद मिश्रा दर्ज कराया गया। इसी के सहारे पट्टेदार बनाकर जमीन का विक्रय कर दिया गया।