रीवा

Satna news:पांच साल गुजर जाने के बाद भी पटवारी ने नही किया बरसाना!

Satna news:पांच साल गुजर जाने के बाद भी पटवारी ने नही किया बरसाना!

 

 

 

 

 

 

जिला ब्यूरो डॉ.राजकुमार गौतम

सतना । विराट वसुंधरा न्यूज।जिले की तहसील कोटर के नायब तहसीलदार के संरक्षण मे घोरकाट हल्का का पटवारी इतना तानाशाह बना हुआ है कि सरकारी हुक्म के बावजूद भी अपनी अकड़ मे पांच साल से एक नामांतरण नही किया।यह पटवारी सतना शहर के लोटस सिटी में अपना ऑफिस बनाए हुए है जबकि इसकी पदस्थापना जिला मुख्यालय से 40 किमी दूर स्थित है। जिस भी व्यक्ति को पटवारी से काम हो ,उसे लोटस सिटी आना पड़ेगा। महीने दो महीने तक लगातार पटवारी तहसील कार्यालय और हल्का नहीं जाता। मामले की जानकारी तहसीलदार सुजीत नागेश को दी गई तो वह इस मामले मे कुछ नहीं कर पाते। तहसीलदार साहब ने तो फोन रिसीव करना भी बंद कर दिया।पटवारी इतना प्रभावी है कि तहसीलदार भी उनकी कार्यशैली पर कुछ नहीं बोल पाते। एक किसान से वरसाना के मामले मे पटवारी ने कहा तहसीलदार क़ो कुछ समझना पड़ेगा। किसान ने जानना चाहा तो उनका कहना है कुछ देना लेना पड़ेगा। यह आलम कोटर तहसील क्षेत्र मे व्याप्त है। एक मामला 2019 का है जिसमे कृषक की मौत के बाद आज तक 5 वर्ष बीत जाने के बाद भी वारसाना नही हो पा रहा है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button