Rewa news:ग्रामीणों के सहयोग से बनाया जाएगा पशुबाड़ा!
डभौरा . जिले के तराई आंचल में सामाजिक कार्यों में अग्रणी गैर राजनीतिक संस्था, सामाजिक सद्भावना संगम की महत्वपूर्ण बैठक ग्राम पंचायत इटमा के प्रसिद्ध देवी मंदिर में आयोजित की गई।
बैठक की अध्यक्षता योगेश्वर प्रसाद पांडे ने की, जबकि समाजसेवी बीडी पांडे विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। इस दौरान क्षेत्रीय समस्याओं पर गहन विचार-विमर्श हुआ और सात सूत्रीय संकल्प पारित किए गए। सर्वसम्मति से तय किया गया कि सद्भावना समिति के कार्यकर्ताओं के सहयोग से ग्राम पंचायत में पशु बाड़े का निर्माण किया जाएगा। इसके अलावा, महाना कैनाल में हो रहे पानी के लीकेज की समस्या का समाधान और बंदरों के बढ़ते आतंक को रोकने के लिए ठोस कदम उठाए जाएंगे। देवी मंदिर में भागवत आयोजन का भी संकल्प लिया गया। बैठक में ग्राम पंचायत पटेहरा के प्रमुख कार्यकर्ता शिवानंद तिवारी, श्रवण कुमार तिवारी, डॉ. शीलेन्द्र पाठक, अवध प्रसाद द्विवेदी सहित अन्य कार्यकर्ता उपस्थित रहे।