Rewa news:469 युवाओं ने कराया पंजीयन 177 को मिला ऑफर लेटर!
मॉडल साइंस कॉलेज में रोजगार मेला
रीवा . मध्यप्रदेश संकल्प योजना के तहत एक दिवसीय रोजगार मेला बुधवार को शासकीय आदर्श विज्ञान महाविद्यालय में लगा।
इस मेले में 469 आवेदकों ने पंजीकरण कराया और विभिन्न कंपनियों के प्रतिनिधियों से मुलाकात की। मेले में शामिल दस निजी कंपनियों ने 177 युवाओं का चयन किया और उन्हें ऑफर लेटर दिए। इनमें जीएमसीसी इंडिया, द ई पाई डॉट कॉम, एचडीएफसी लाइफ इंश्योरेंस, भारतीय जीवन बीमा निगम जैसी प्रमुख कंपनियां शामिल थीं। चयनित युवाओं के चेहरे पर रोजगार पाने की खुशी साफ दिखाई दी। आयोजन में विज्ञान महाविद्यालय, जिला रोजगार कार्यालय और आईटीआई रीवा के अधिकारियों का विशेष योगदान रहा।