- Advertisement -

- Advertisement -

Rewa news:जनपद पंचायत रायपुर कर्चुलियान क्षेत्र में किसी को 8 तो किसी उपयंत्री को 28 पंचायतों की निगरानी का कार्य!

- Advertisement -

 

- Advertisement -

Rewa news:जनपद पंचायत रायपुर कर्चुलियान क्षेत्र में किसी को 8 तो किसी उपयंत्री को 28 पंचायतों की निगरानी का कार्य!

 

 

 

 

 

 

ग्रामीण विकास विभाग में नियम कायदे ताक पर रख उपयंत्रियों को बांटी पंचायतें
रीवा ग्रामीण विकास विभाग में इन दिनों मनमानी का दौर चल रहा है। सडक़ निर्माण हो या भवनों की मरम्मत या निर्माण। तालाब बनाने का काम हो या खेत तालाब निर्माण की निगरानी। इनके लिए उपयंत्रियों के कार्य विभाजन में मनमानी की गई है। ग्राम पंचायत क्लस्टर का भी ध्यान नहीं रखा। किसी उपयंत्री को 8 पंचायतें तो किसी को 28 पंचायतों के गांव दे दिए।विभाग में नियम है कि किसी भी जनपद में 10 पंचायतों को मिलाकर एक क्लस्टर(सेक्टर) होगा। इस क्लस्टर में होने वाले निर्माण कार्यो की देखरेख और उन पर नजर रखने के लिए उपयंत्री क्षेत्र में पदस्थ रहेंगे। उपयंत्री को कार्य विभाजन इस तरह से होगा कि सभी ग्राम पंचायतों में उन्हें समान कार्य मिले।ताकि वक्त पर जाकर मौके का मुआयना कर सकें,लेकिन देखा जा रहा है कि रायपुर कर्चुलियान जनपद में नियमों की पूरी तरह अनदेखी की जा रही है।कुछ उपयंत्रियों को इतनी दूर की पंचायतें भी दे दीं कि उनका कई हफ्ते तक जाना मुश्किल है। इसलिए कामों पर निगरानी नहीं हो पा रही।खास तौर से मनरेगा और ग्रामीण यांत्रिकी सेवा के उपयंत्रियों के मामले में गड़बड़ी की गई है।

- Advertisement -

BJP MPCEO jila Panchayat RewaCollector rewaCongressHINDI NEWS REWAJansampark BhopalJansampark rewaMP governmentMP NEWSREWA newsViratvasundhara
Comments (0)
Add Comment