Rewa news:जवा के किसानों ने दी आंदोलन की चेतावनी जिले में खाद का संकट गहराया।
रीवा . जिलेभर में खाद का संकट गहरा गया है। ब्लाकों में डीएपी नहीं मिलने से किसान परेशान हैं। वहीं दुकानों में महंगे दामों में बिक रही खाद लेने के लिए मजबूर हो रहे हैं। लगातार किसान आवाज उठा रहे हैं, लेकिन प्रशासन कुछ भी सुनने को तैयार नहीं है। जिससे अब क्षेत्र के किसानों ने आंदोलन करने का अल्टीमेटम दिया है।
जानकारी के अनुसार रबी फसल की बोनी की शुरुआत हो चुकी है। किसानों को खाद-बीज एवं पलेवा के लिए पानी की जरूरत है। लेकिन प्रशासन न तो खाद-बीज उपलब्ध करा पा रहा है और न ही नहरों में पानी ही छोड़ा जा रहा है। जिससे किसान डीएपी, यूरिया खाद के लिए दर-बदर भटक रहे हैं। जबकि बाजार में निजी दुकानों में महंगे दामों में खाद बिक रही है। जिससे किसानों की परेशानी बढ़ गई है। क्षेत्र के किसानों ने चेतावनी दी है कि यदि जल्द डीएपी और यूरिया खाद की व्यवस्था नहीं बनाई गई तो आंदोलन किया जाएगा।
डीएपी की व्यवस्था नहीं हुई तो अनशन
किसान नेता अतुल तिवारी ने बताया कि समितियों में खाद-बीज नहीं मिल रहा है और जिमेदार अधिकारी फोन तक नहीं उठा रहे हैं। खुले बाजारों में महंगे दामों में खाद बिक रही हैं, जिसे किसान मजबूरी में खरीद रहा है। उधर प्रशासन इससे बेखबर बना हुआ है। तिवारी ने जिला कलेक्टर से मांग किया है कि जल्द से जल्द खाद की व्यवस्था बनाई जाए अन्यथा आमरण अनशन पर बैठेेंगे।