Rewa news:बैठक के बाद प्रमुख सचिव के नाम सौंपा ज्ञापन बकाया भुगतान न होने पर धान मिलिंग नहीं करने की चेतावनी।
रीवा . जिले के राइस मिलर्स ने एक बार फिर पूर्व का बकाया भुगतान नहीं किए जाने का हवाला देते हुए आगे काम नहीं करने की चेतावनी दी है। राइस मिलर्स एसोसिएशन की बैठक में सभी ने तय किया है कि प्रशासन से वह मांग लगातार करेंगे और यदि तय समय तक राशि नहीं मिलेगी तो आगे से काम करने में असमर्थ रहेंगे। मिलर एसोसिएशन के अध्यक्ष दिलीप सिंह ने बताया कि पूर्व में किए गए मिमिंग कार्य में वारदाता राशि, परिवहन राशि, एफआरके की राशि, ब्लेडिंग चार्जेस, मिलिंग सहित अन्य भुगतान नहीं किए गए हैं। इस संबंध में पूर्व में नागरिक आपूर्ति निगम के प्रबंधक और फिर कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा जा चुका है। इसके बावजूद कोई कार्रवाई नहीं हुई है। इस कारण अब प्रमुख सचिव से भी मांग उठाई जा रही है। यदि पूर्व का बकाया भुगतान नहीं होगा तो जिले भर के मिलर्स धान की मिलिंग आगामी सत्र की नहीं करेंगे।