Rewa news:मुस्ताक अहमद को मैहर पुलिस ने झूठी अफवाह फैलाने पर लिया हिरासत में।
रीवा .पचमठा घोघर निवासी मुस्ताक अहमद को मैहर पुलिस ने आई टी एक्ट का दुरुपयोग करने व अपने मोबाइल फोन से व्हाट्सएप के जरिए मैहर पुरानी बस्ती निवासी व्यक्ति के लिए मुश्ताक अहमद के द्वारा अपनी पहचान को छुपाते हुए धर्मांतरण करने हेतु सोशल मीडिया में मैसेज प्रसारित किया गया , जिसके लिए फरियादी ने मैहर थाने जा कर अपनी शिकायत दर्ज करवाई जिसमें मैहर पुलिस ने मामले को संज्ञान में लेते हुए व जांच करते हुए प्राथमिकी दर्ज की और रीवा निवासी मुस्ताक अहमद को अपनी हिरासत में लिया!
रीवा निवासी मुस्ताक अहमद के विरुद्ध मैहर थाने में मध्यप्रदेश धार्मिक स्वतंत्रता अधिनियम 2021, धारा 3 मध्यप्रदेश धार्मिक स्वतंत्रता अधिनियम 2021, धारा 5 भारतीय न्याय संहिता (बी एन एस) 2023, धारा 79 सूचना प्रौद्योगिकी (संशोधन) अधिनियम 2000 धारा 66(D) के तहत अपराध दर्ज किया गया है