- Advertisement -

- Advertisement -

Rewa news:श्रीनिवास तिवारी की प्रतिमा होगी स्थापित!

- Advertisement -

Rewa news:श्रीनिवास तिवारी की प्रतिमा होगी स्थापित!

 

 

 

 

 

 

- Advertisement -

जवा। श्री निवास तिवारी उच्चतर माध्यमिक विद्यालय नगवां जवा जिला रीवा के प्रांगण में प्रदेश के कद्दावर एवं यशस्वी नेता श्रीनिवास तिवारी की प्रतिमा स्थापित होगी, जिसका अनावरण फरवरी 2025 में होने वाले अमर शहीद कबड्डी प्रतियोगिता एवं श्रीनिवास तिवारी स्मृति प्रसंग के दौरान किया जाना है। प्रतिमा स्थापना समिति के संयोजक शिव बालक पांडेय एवं सह संयोजक बालेंद्र प्रसाद मिश्रा ने संयुक्त विज्ञप्ति जारी कर कहा है कि प्रतिमा स्थापना हेतु लिये गये शुभ संकल्प के अनुसार श्री तिवारी जी के जयंती 17 सितंबर की स्मृति मानकर 17 सदस्य एवं पुण्यतिथि 19 जनवरी को याद करते हुए एक संयोजक एवं एक सहसंयोजक को मिलाकर 19 की संख्या में क्षेत्र के उत्साही एवं ऊर्जावान सदस्य प्रतिमा स्थापना समिति में शामिल किए गए है । प्रतिमा निर्माण की जिम्मेदारी मकराना, राजस्थान के कुशल कारीगर को दिनांक 21 नवंबर 2024 को सौंप दी गई। इस संबंध में यह भी जानकारी दी गई की प्रतिमा अनावरण के आयोजन में पूरे जिले संभाग एवं प्रदेश से दस हजार की संख्या में श्री तिवारी के समर्थकों एवं आम जनों को आमंत्रित करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है।
शीघ्र ही सभी सदस्यों की एक बैठक आहूत कर इस संबंध में विस्तृत रूपरेखा एवं अनावरण की तिथि निश्चित की जाएगी।

- Advertisement -

BJP MPHINDI NEWS REWAindian national CongressJansampark BhopalJansampark rewaMP governmentMP NEWSREWA newsViratvasundhara
Comments (0)
Add Comment