Rewa news:विद्युत विभाग के कामों की समीक्षा खराब, जले ट्रांसफार्मर और केबिल तत्काल बदलें: कलेक्टर
रीवा . कलेक्टर प्रतिभा पाल ने कलेक्ट्रेट कार्यालय में आयोजित बैठक में विद्युत विभाग की समीक्षा की। कलेक्टर ने निर्देशित किया कि जिले के शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में निर्बाध विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित की जाए, खासकर किसानों को विद्युत संबंधी कोई समस्या न हो।
उन्होंने खराब ट्रांसफार्मर और केबिल को तुरंत बदलने, विद्युत ट्रिपिंग की समस्या को रोकने के आदेश दिए। विद्युत शिकायतों के शीघ्र समाधान के लिए अधिकारियों को निर्देश दिए और फीडर सेपरेशन कार्य में तेजी लाने तथा मैनपावर बढ़ाने की आवश्यकता जताई। बैठक में अधीक्षण अभियंता बृजेश कुमार शुक्ला और विद्युत विभाग के अन्य अधिकारी भी मौजूद रहे।