Rewa news: खरपतवार अनुसंधान निदेशक पहुंचे कृषि विज्ञान केंद्र।
छात्रों के हित में चल रही परियोजनाओं पर चर्चा
रीवा . कृषि महाविद्यालय और कृषि विज्ञान केंद्र में खरपतवार अनुसंधान निदेशालय जबलपुर के निदेशक डॉ. जेएस मिश्रा ने विभिन्न इकाइयों का निरीक्षण किया। इस दौरान महाविद्यालय और केंद्र द्वारा कृषकों एवं छात्रों के हित में चल रही परियोजनाओं पर चर्चा की गई। इंचार्ज अधिष्ठाता डॉ. बीएम मौर्या ने शोध कार्य और शैक्षणिक गतिविधियों के बारे में जानकारी दी। इस अवसर पर डॉ. राजेश सिंह, डॉ. आरपी जोशी, डॉ. वीके सिंह समेत अन्य वैज्ञानिक और अधिकारी भी उपस्थित थे।