Satna news:दुष्कर्म का आरोपी सॉफ्टवेयर इंजीनियर गिरफ्तार!
सतना, नादन देहात थाना इलाके में एक युवती से दुष्कर्म के आरोपी सॉफ्टवेयर इंजीनियर को पुलिस ने। गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने बताया कि सॉफ्टवेयर इंजीनियर टीकाराम (30) उर्फ कान्हा पटेल को पकड़कर जेल भिजवा दिया गया है। उसके खिलाफ युवती ने गत 21 नवंबर को रिपोर्ट दर्ज करवाई थी। टीकाराम ने इंस्टाग्राम पर दोस्ती करने के बाद चार साल अलग-अलग होटलों में युक्ती से दुष्कर्म किया।